scorecardresearch
 

कोलकाता: नगर निगम चुनाव के दौरान हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोलकाता नगर निगम की 144 सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान छिटपुट हिंसा की सूचनाओं के बीच आज शुरुआती दो घंटों में 19 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कोलकाता नगर निगम (KMC) की 144 सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान छिटपुट हिंसा की सूचनाओं के बीच आज शुरुआती दो घंटों में 19 प्रतिशत मतदान हुआ.

राज्य निर्वाचन आयोग के ओएसडी सब्यसाची घोष ने कहा, ‘मतदान के शुरूआती दो घंटों में 19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हमें मतदान कर्मियों को रोके जाने और छिटपुट हिंसा की घटनाओं की जानकारी मिली है।' शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

माकपा और तृणमूल कार्यकर्ता भिड़े
वार्ड 3 में में मतदान के दौरान हुए हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। माकपा ने आरोप लगाया है कि कुडघाट इलाके की वार्ड संख्या 144 में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसकी पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को पीटा. कांकुरगाछी इलाके से सूचना मिली है कि वहां कुछ मतदाताओं को मतदान किए बिना जाने के लिए कहा गया.

गार्डन रीच इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने कथित रूप से मीडियाकर्मियों को धमकाया. उम्मीदवार ने बाद में कहा कि उसकी बात को गलत समझा गया. गांगुली बगान इलाके में माकपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उन्हें पीटा.

1077 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व ने इन आरोपों का खंडन किया है और माकपा पर मतदान के दौरान हिंसा बढाने का आरोप लगाया है. केएमसी चुनावों में 1077 उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं. नए केएमसी बोर्ड के चयन के लिए 38 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पिछली बार नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. उसने 95 सीटों पर जीत हासिल की थी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement