एक व्यापारी नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हजरतगंज कोतवाली का घेराव कर रहे व्यापारियों पर बुधवार देर शाम पुलिस ने लाठीचार्ज की, जिसमें छह से ज्यादा लोग घायल हो गये.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि कल देर शाम राजधानी के हजरतगंज इलाके में अनुमति के बिना मशाल जुलूस की अगुवाई कर रहे व्यापारी नेता संदीप बंसल की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हजरतगंज कोतवाली का घेराव कर लिया.
सूत्रों ने बताया है कि हालांकि पुलिस ने बंसल को देर रात निजी मुचलके पर रिहा कर दिया, लेकिन इसके बाद भी घटना के विरोध में व्यापारी उग्र प्रदर्शन पर अमादा रहे, जिसके बाद उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को दो बार लाठीचार्ज करना पड़ा.
बहरहाल व्यापार मंडल के नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे और व्यापारियों पर बर्बर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई व्यापारी घायल हो गये.