मैच फिक्सिंग प्रकरण से जुड़े अपने बयानों पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद रशीद लतीफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के विकेटकीपिंग कोच के पद से इस्तीफा देना पड़ा.
लतीफ ने लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के विकेटकीपिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले पीसीबी ने उन्हें नोटिस थमाया था.
लतीफ ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट की किसी भी रूप में सेवा करना फख्र की बात है लेकिन क्रिकेट से जुड़े इस अहम मसले पर मैं चुप नहीं रह सकता जिससे पाकिस्तान क्रिकेट का मुस्तकबिल तय होना है.’
उन्होंने कहा, ‘पूर्व खिलाड़ी और कप्तान होने के नाते लोग मुझसे ईमानदार और निष्पक्ष राय की अपेक्षा करते हैं. मैंने किसी के खिलाफ व्यक्तिगत स्तर पर बयानबाजी किये बिना ऐसा किया है.’
पाकिस्तान के लिये 37 टेस्ट और 166 वनडे खेलने वाले लतीफ ने 2003 में क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने कहा कि पीसीबी प्रमुख एजाज बट के मार्गदर्शन में विकेटकीपिंग कोच के रूप में अपने काम का उन्होंने पूरा लुत्फ उठाया.
लतीफ के जियो सुपर चैनल के एक शो में शामिल होने पर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी जहां उन्होंने स्पाट फिक्सिंग मामले से संबंधित कई टिप्पणियां की थी.
उन्होंने कहा, ‘लतीफ को नोटिस भेजकर पूछा गया है कि वह बिना बोर्ड की अनुमति के शो में कैसे चले गए क्योंकि वह पीसीबी के कर्मचारी हैं.’