scorecardresearch
 

फिक्सिंग पर बयान के कारण लतीफ ने पद गंवाया

मैच फिक्सिंग प्रकरण से जुड़े अपने बयानों पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद रशीद लतीफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के विकेटकीपिंग कोच के पद से इस्तीफा देना पड़ा.

Advertisement
X

मैच फिक्सिंग प्रकरण से जुड़े अपने बयानों पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद रशीद लतीफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के विकेटकीपिंग कोच के पद से इस्तीफा देना पड़ा.

Advertisement

लतीफ ने लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के विकेटकीपिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले पीसीबी ने उन्हें नोटिस थमाया था.

लतीफ ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट की किसी भी रूप में सेवा करना फख्र की बात है लेकिन क्रिकेट से जुड़े इस अहम मसले पर मैं चुप नहीं रह सकता जिससे पाकिस्तान क्रिकेट का मुस्तकबिल तय होना है.’

उन्‍होंने कहा, ‘पूर्व खिलाड़ी और कप्तान होने के नाते लोग मुझसे ईमानदार और निष्पक्ष राय की अपेक्षा करते हैं. मैंने किसी के खिलाफ व्यक्तिगत स्तर पर बयानबाजी किये बिना ऐसा किया है.’

पाकिस्तान के लिये 37 टेस्ट और 166 वनडे खेलने वाले लतीफ ने 2003 में क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने कहा कि पीसीबी प्रमुख एजाज बट के मार्गदर्शन में विकेटकीपिंग कोच के रूप में अपने काम का उन्होंने पूरा लुत्फ उठाया.

Advertisement

लतीफ के जियो सुपर चैनल के एक शो में शामिल होने पर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी जहां उन्होंने स्पाट फिक्सिंग मामले से संबंधित कई टिप्पणियां की थी.

उन्‍होंने कहा, ‘लतीफ को नोटिस भेजकर पूछा गया है कि वह बिना बोर्ड की अनुमति के शो में कैसे चले गए क्योंकि वह पीसीबी के कर्मचारी हैं.’

Advertisement
Advertisement