लवासा कारपोरेशन ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के कारण बताओ नोटिस के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
लवासा के प्रतिनिधि ने बताया कि इस याचिका पर बुधवार या गुरुवार को सुनवाई हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) की यह कंपनी लवासा पुणे जिले की मुलशी तालुका में टाउनशिप विकसित करर रही है.
मंत्रालय ने कंपनी को नोटिस जारी कर कहा है कि उसने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी नहीं ली. कंपनी से 15 दिन में जवाब देने को कहा है.