उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट के मुद्दे को लेकर प्रदेश में किसी को भी राजनीति के नाम पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
मायावती ने अपने आवास पर संवाददताओं से कहा कि आयोग की रिपोर्ट के मुद्दे पर अगर किसी ने कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के पुलिस प्रमुख और प्रमुख सचिव गृह को निर्देश दे दिये गये हैं कि ये दोनों अधिकारी प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों का दौरा कर यह सुनिश्चित करें कि आयोग की रिपोर्ट को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर किसी भी कीमत पर बिगड़ने न पाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का कोई प्रयास किया गया, तो सरकार पूरी सख्ती से पेश आयेगी और भले ही कोई कितना ही बड़ा व्यक्ति हो बख्शा नहीं जायेगा.
यह पूछे जाने पर कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट आने के बाद अयोध्या जाने की बात कही है, क्या सरकार इसकी इजाजत देगी, मायावती ने कहा, ‘‘स्थितियों के अनुरूप उचित कदम उठाये जायेंगे.’’