लिब्रहान आयोग पर सरकार ने क्या कार्रवाई की, उसका लेखा-जोखा भी सरकार ने संसद में पेश किया. अयोध्या के विवादित स्थल जैसी घटनाएं दोबारा ना हों इसके लिए सरकार ने कई सिफारिशें की हैं.
एक्शन टेकन रिपोर्ट के मुताबिक धर्म का दुरुपयोग रोकने के लिए एक अलग कानून बनाया जाये. साथ ही धर्म से जुड़े मामलो के लिए एक स्पेशल इंवेस्टिव स्कवॉयड बनाया जाये. एक्शन टेकन रिपोर्ट में कहा गया है कि विवादित स्थल का मुद्दा सियासी नहीं है. इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से जानने की जरुरत है कि विवादित स्थल पर असल में क्या था ताकि असलियत पता लगने के बाद कोई फैसला लिया जा सके.