अकबरूद्दीन ओवैसी द्वारा कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला भाषण दिए जाने के मामले में कानून अपना काम करेगा. यह कहा है आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने.
रेड्डी ने गुरुवार को कहा़, 'यहां दो मुद्दे हैं. ओवैसी ने निजी हैसियत से इस तरह का बयान दिया है. क्या पार्टी की भी यही राय है या फिर यह व्यक्ति का विचार है. इस बारे में कानूनी रूप से गौर किया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति दूसरों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बात करता है तो कानून अपना काम करेगा.'
इस सवाल पर कि मजलिस-ए-इत्ताहदुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के सांसद ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तो रेड्डी ने कहा, जब कोई मामला आता है.. जब किसी की ओर से भाषण दिया जाता है तो कानूनी दायरे में मामला दर्ज किया जाता है. पुलिस मामला दर्ज करने से पहले कानूनी सलाह लेती है. सरकार इस तरह के मामलों में दखल नहीं देती है.'
यह पूछे जाने पर कि ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज करने में इतना समय क्यों लग रहा है तो रेड्डी ने कहा, 'कौन कह रहा है कि इसमें समय लग रहा है?' उन्होंने कहा, 'जब इस तरह के बयान दिए जाते हैं तो आम तौर पर सरकारी वकील की राय ली जाती है और तब मामला दर्ज किया जाता है ताकि अदालत में यह कानूनी रूप से मजबूत हो सके. ऐसे मामलों में मेरी ओर से पुलिस को कोई दिशानिर्देश नहीं दिया जाता.'
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा, 'आप यह भरोसा कर सकते हैं कि जब कोई अपमानजनक या किसी समुदाय की भावनाओं के खिलाफ बयान दिया जाता है तो ठोस कार्रवाई की जाएगी.'