जेल से निकलने में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. शुक्रवार को जमानत पर सुनवाई वकीलों की हड़ताल की वजह से टल गई तो आज शनिवार को भी मामला लटकता नजर आ रहा है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ की मांग को लेकर वकील पिछले बीस सालों से शनिवार को हड़ताल पर रहते हैं. ऐसे में अगर आज भी रीता की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी तो कल रविवार को कोर्ट बंद रहेगा. और इस तरह रीता को कम से कम दो दिन औऱ मुरादाबाद जेल में ही गुजारना होगा.
मायावती पर अभद्र बयान देकर रीता अपनी पार्टी में भी अलग-थलग पड़ती दिखाई दे रही हैं. मुरादाबाद के सांसद अजहरउद्दीन को छोड़कर कांग्रेस का कोई भी दूसरा बड़ा नेता उनसे मिलने मुरादाबाद जेल नहीं पहुंचा.