क्रिकेट का जादू वाकई सिर चढकर बोलता है और जब बात आस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला की हो तो कहने ही क्या.
इसकी बानगी आज राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान भी देखने को मिली जब कवरेज के लिये आये आस्ट्रेलियाई पत्रकारों की नजरें इंटरनेट पर भारत. आस्ट्रेलिया टेस्ट पर टिकी थी. गेंद दर गेंद की जानकारी ले रहे आस्ट्रेलियाई अपनी टीम की जीत की दुआ करने के साथ वीवीएस लक्ष्मण की भी तारीफ कर रहे थे.
चोट के बावजूद खेलते हुए लक्ष्मण ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. स्टीव वा की टीम के खिलाफ ही कोलकाता टेस्ट में 281 रन की पारी खेलने वाले लक्ष्मण को आस्ट्रेलियाई मीडिया ने ही वेरी वेरी स्पेशल की संज्ञा दी थी.
सिडनी से आये फेयरफाक्स रेडिया के पत्रकार ओल्ड्स मूरे ने भाषा से कहा, ‘लक्ष्मण वाकई स्पेशल है. हमे लगा था कि यह मैच हम जीत जायेंगे लेकिन एक बार फिर लक्ष्मण आड़े आ गया. वह करिश्माई खिलाड़ी है.’