बिहार के समस्तीपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करते समय एक पार्टी के मुखिया द्वारा एक अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग करने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. मामला समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आदर्शनगर का है.
युवा क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश झा अपने पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण कर रहे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि झंडा फहराने के तुरन्त बाद कुर्ता-पायजामा पहने अध्यक्ष ने वहीं मौजूद एक शख्स के हाथ से टेलिस्कोप गन ली. फिर आसमान की तरफ रुख कर फायरिंग की.
#WATCH: Yuvakrantikari Morcha National President Ramesh Jha fires in the air after unfurling the tricolour on #RepublicDay2019 earlier today in Adarshnagar area, Samastipur. #Bihar pic.twitter.com/KFkXdCWdll
— ANI (@ANI) January 26, 2019
जानकारी के अनुसार यह गन किसी सीबीआई के अधिकारी की थी जो इन दिनों छुट्टी पर अपने घर समस्तीपुर आया हुआ था और इनके पड़ोस में ही रहता है.
जानकारों की मानें तो ध्वजारोहण के समय किसी भी हथियार से फायरिंग करना कानूनन अपराध है. समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि अगर इस तरह की हरकत किसी भी शख्स के द्वारा की गई है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.