scorecardresearch
 

दिग्गजों ने दी 'मिसाइल मैन' को श्रद्धांजलि, कहा- एक साइंटिस्ट था, है और रहेगा

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. 'मिसाइल मैन' कलाम को आम आदमी का राष्ट्रपति कहा जाता था. सोमवार को शि‍लॉन्ग में शाम 7 बजकर 45 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया. राष्ट्रीय प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.

Advertisement
X
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से पूरे देश में शोक की लहर छा गई है. 'मिसाइल मैन' कलाम को आम आदमी का राष्ट्रपति कहा जाता था. सोमवार को शि‍लॉन्ग में शाम 7 बजकर 45 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया. राष्ट्रीय प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'देश के लिए डॉ. कलाम का योगदान कभी ना भूलनेवाला है. वह युवाओं के लिए प्रेरणा थे. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी शोक जताते हुए कहा, 'उन्होंने अलग-अलग हिस्से में बेहतरीन भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. कलाम के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें मार्गदर्शक बताया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कलाम के निधन पर दुख जताया है. राहुल गांधी ने कहा, 'दिलों को जीतने वाले कलाम के निधन से दुखी हूं.' आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद ने कहा कि डॉ. कलाम न सिर्फ एक महान राष्ट्रपति थे बल्कि एक महान वैज्ञानिक भी थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी कलाम के निधन पर शोक जताया.

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी डॉ. कलाम के निधन पर दुख जताया है. योगगुरु स्वामी रामदेव ने भी दुख जताते हुए कहा कि कलाम के निधन से देश को महान क्षति हुई है.

Advertisement

'सादगी, ईमानदारी होगी असल श्रद्धांजलि'
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि डॉ. कलाम की अचानक मौत से समूचे देश को गहरा धक्का पहुंचा है. अगर हम उनकी तरह जीवन में सादगी, ईमानदारी और अखंडता को अंगीभूत करते हैं तो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इसरो चीफ जी माधवन ने कहा डॉ. कलाम के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'वह मानते थे कि एक देश विज्ञान और तकनीक के बल पर ही आगे बढ़ सकता है.' असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने शि‍लॉन्ग में कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश ने कभी उनके जैसा ईमानदार, साधारण और लगनशील राष्ट्रपति नहीं देखा.

बॉलीवुड और खेल जगत में भी गम के आंसू
डॉ. कलाम के निधन पर शोक की लहर से फिल्मी दुनिया की आंखों में भी आंसू हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा, 'मैं उन्हें बहुत करीब से जानती थी. उनके निधन की खबर से बहुत दुख हो रहा है. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीटर पर लिखा, 'कलाम का निधन न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए क्षति है.'

अभिनेता शाहरुख खान ने भी कलाम के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, 'निधन का खबर सुनकर दुख हुआ. डॉ. कलाम के निधन पर पाकिस्तान ने भी शोक जताया, वहीं गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 'हमेशा अपनी देश सेवा के लिए याद किए जाएंगे कलाम.' सचिन तेंदुलकर ने ट्वीटर पर लिखा, 'महान शख्सियत के जाने से देश में मातम. पूर्व राष्ट्रपति और जानेमाने वैज्ञानिक डॉक्टर कलाम हम सभी के लिए प्रेरणा थे.' सलमान खान ने भी ट्विटर डॉ. कलाम को याद करते हुए पर एक के बाद एक आठ ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'मुझे कभी कलाम साहब से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मैंने उन्हें हमेशा आदर दिया.' एक अन्य ट्वीट में सलमान ने लिखा, 'एक साइंटिस्ट था, है और रहेगा. उनकी शि‍क्षा हमेशा हमारे साथ रहेगी.'

Advertisement
Advertisement