scorecardresearch
 

NTPC ऊंचाहार हादसे पर सोनिया सहित कई नेताओं ने गहरा दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की.

Advertisement
X
एनटीपीसी हादसा
एनटीपीसी हादसा

Advertisement

यूपी के ऊंचाहार के बॉयलर में हुए ब्लास्ट की गंभीर दुर्घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने गहरा दुख और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की.

सोनिया गांधी ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं. कांग्रेस अध्यक्ष ने यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया है कि वह राहत कार्य में सहयोग करें और घायलों के परिवार की हर संभव मदद करें.  

दूसरी तरफ, कांग्रेस उपाध्यक्ष कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.

गौरतलब है कि यूपी के रायबरेली जिले में स्थित NTPC प्लांट का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. इस घटना में 12 लोग मारे गए हैं और करीब 100 लोग घायल हुए हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए उनके परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement

सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखि‍लेश यादव ने भी इसे बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताया है. उन्होंने लिखा है कि घायलों की हर संभव मदद करे सरकार.

Advertisement
Advertisement