यूपी के ऊंचाहार के बॉयलर में हुए ब्लास्ट की गंभीर दुर्घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने गहरा दुख और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की.
सोनिया गांधी ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं. कांग्रेस अध्यक्ष ने यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया है कि वह राहत कार्य में सहयोग करें और घायलों के परिवार की हर संभव मदद करें.
दूसरी तरफ, कांग्रेस उपाध्यक्ष कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.
गौरतलब है कि यूपी के रायबरेली जिले में स्थित NTPC प्लांट का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. इस घटना में 12 लोग मारे गए हैं और करीब 100 लोग घायल हुए हैं.रायबरेली NTPC प्लांट की घटना से मन विचलित है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ हैं। प्रशासन से आग्रहहै घायलों को तत्काल मदद दी जाए।
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 1, 2017
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए उनके परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इसे बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताया है. उन्होंने लिखा है कि घायलों की हर संभव मदद करे सरकार.
बेहद दुखद और दर्दनाक! NTPC ऊंचाहार में गंभीर हादसा! मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना! घायलों की हरसंभव मदद करे सरकार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 1, 2017