सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में गये माकपा नेता सीताराम येचुरी सहित चार नेताओं के एक दल ने सोमवार को कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह जिलानी से उनके निवास पर मुलाकात की.
मुस्लिम मजलिस नेता असाउद्दीन ओवैसी और दो अन्य नेता येचुरी के साथ गिलानी से मिलने गये. गिलानी ने घाटी दौरे पर गये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से इंकार कर दिया था.
इसी प्रकार के चार-चार सदस्यों के दो दलों के उदारपंथी नेता मीरवायज उमर फारूक और जेकेएलएफ नेता यासिन मलिक से मुलाकात करने की संभावना है.