scorecardresearch
 

लिएंडर पेस ने लिव-इन पार्टनर रिया पिल्लई के खिलाफ पुलिस में की शिकायत!

भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की लिव-इन पार्टनर रिया पिल्‍लई से अनबन की खबर है. पेस ने आरोप लगाया है कि रिया उनकी आठ साल की बेटी को नुकसान पहुंचा सकती हैं और उसे जबरन विदेश ले जा सकती हैं. पेस ने इस मामले में रिया के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है. पेस ने बच्‍ची की कस्‍टडी लेने के लिए बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है.

Advertisement
X
रिया पिल्‍लई के साथ लिएंडर पेस
रिया पिल्‍लई के साथ लिएंडर पेस

भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की लिव-इन पार्टनर रिया पिल्‍लई से अनबन की खबर है. पेस ने आरोप लगाया है कि रिया उनकी आठ साल की बेटी को नुकसान पहुंचा सकती हैं और उसे जबरन विदेश ले जा सकती हैं. पेस ने इस मामले में रिया के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की है. पेस ने बच्‍ची की कस्‍टडी लेने के लिए बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है.

सूत्रों का कहना है कि पेस बीते शुक्रवार को मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर राकेश मारिया से मिले थे. पेस ने मारिया को एक अर्जी देकर कहा कि उनकी बेटी अयाना की जान खतरे में है और उन्‍हें डर है कि रिया उसे जबरन विदेश ले जा सकती हैं. टेनिस स्‍टार ने शनिवार को बांद्रा कोर्ट में याचिका दायर कर बेटी की कस्‍टडी मांगी है. पेस ने आरोप लगाया है कि रिया के खराब व्‍यवहार के चलते अयाना की परवरिश पर बुरा असर पड़ रहा है.

बताया जा रहा है कि बांद्रा पुलिस ने पेस की अर्जी का संज्ञान लिया है और मामले की जांच के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज कर ली है. हालांकि, पुलिस इस मसले पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है.

40 साल के पेस और 48 साल की रिया के रिश्‍तों में बीते कई वर्षों से कड़वाहट की खबर है. ये दोनों पहली बार 2003 में मिले थे और 2005 से साथ-साथ रहने लगे. पेस के मुताबिक रिया ने उन्‍हें बताया कि उनका पूर्व पति और अभिनेता संजय दत्‍त से तलाक हो चुका है. संजय दत्‍त से रिया की यह दूसरी शादी थी. हालांकि, पेस और रिया ने शादी नहीं की और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. इन्‍हें 2006 में बेटी हुई.

सूत्र बता रहे हैं कि 26 अप्रैल को राष्‍ट्रपति भवन में पद्म भूषण लेने जाना था. पेस चाहते थे कि उनकी बेटी भी उनके साथ दिल्‍ली जाए लेकिन कहा जा रहा है कि रिया ने बेटी को पेस के साथ नहीं जाने दिया. इस घटना के बाद पेस बेहद दुखी हुए और अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर पुलिस से मिले.

Advertisement
Advertisement