सिगरेट छोड़ दीजिए, होंडा सिटी खरीदने लायक हो जाएंगे!
हाल में बढ़े सिगरेट के दाम आपकी जेब पर तीन लाख रुपये का डाका डालेंगे. यही नहीं, अगर इसके खर्च का कुल भार जोड़ लिया जाए तो रकम लाखों में बैठेगी. आंकड़ों के जोड़-घटाव के मुताबिक, अगर आपने सिगरेट पीना छोड़ दिया तो बचे पैसे से आप होंडा सिटी खरीदने लायक हो जाएंगे!
X
- नई दिल्ली,
- 08 अप्रैल 2015,
- (अपडेटेड 09 अप्रैल 2015, 8:43 AM IST)