अमिताभ बच्चन ने मुंबई ब्लास्ट में सजा पाये संजय दत्त को अकेला छोड़ देने की बात कही है. अमिताभ ने कहा कि उनकी इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए. उन पर मीडिया में पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है. गौरतलब है कि 1993 को मुंबई में सीरियल ब्लॉस्ट्स में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस मामले में संजय दत्त को 5 साल कैद की सजा सुनाई गई है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने माफी मांगने से इनकार कर किया है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री के अधिकांश लोग संजय दत्त की माफी के लिए एकजुट हो रहे हैं.
खुद अमिताभ पत्नी और सांसद जया बच्चन कह चुकी हैं कि वह संजय दत्त की सजा को माफ करवाने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल से अपील करेंगी. पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू भी संजय दत्त की माफी के लिए पत्र लिख चुके हैं. कांग्रेस के कई नेता और बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा भी संजय दत्त को माफ किए जाने संबंध बयान दे चुके हैं.