पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ वामदलों के गठबंधन की अटकलों पर विराम लग गया है. सीपीआई की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने रविवार को पटना में कहा कि राज्यों में इस तरह का गठबंधन नहीं होगा. कौर ने कहा कि फिलहाल पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं है. भविष्य में भी वहां प्रत्यक्ष गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.
टीएमसी को हराना सभी दलों की चुनौती
कौर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को हराने के लिए सभी पार्टियों को मिलकर फैसला करना चाहिए. पार्टियों को तय करना होगा कि वह किस तरफ रहेंगे. विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच सीधी लड़ाई का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि टीएमसी की लोकप्रियता गिरी है.
केरल में भी कांग्रेस से लड़ाई
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता सरकार की ज्यादतियों से नाराज है. उन्होंने कहा कि केरल विधानसभा में भी एलडीएफ और यूडीएफ के बीच सीधा मुकाबला होगा. इस लड़ाई से अलग होकर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं पैदा होता है.