बॉलीवुड के महान अभिनेता प्राण पंचतत्व में विलीन हो गए. मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.
पढ़ें: प्राण के निधन से गमगीन है रामपुर, तीन साल यहां पढ़ाई की थी
'शेरखान' को श्रद्धांजलि देने के लिए अमिताभ बच्चन भी प्राण के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. प्राण को आखिरी सलाम कहने के लिए टीनू आनंद, डैनी, रजा मुराद, गुलजार, अनुपम खेर समेत कई बॉलीवुड हस्तियां नम आंखों के साथ मौजूद थीं. प्राण की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह लीलावती अस्पताल से आरंभ हुई थी.
पढ़ें: Twitter पर बॉलीवुड ने दी प्राण को श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि खलनायक और चरित्र अभिनेता की अमर भूमिकाएं निभाने वाले वयोवद्ध अभिनेता प्राण का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार शाम अस्पताल में निधन हो गया था. वे 93 वर्ष के थे. फूलों से सजी एम्बुलेंस प्राण के पार्थिव शरीर को लेकर बांद्रा में स्थित निजी अस्पताल से शिवाजी पार्क के लिए रवाना की गई. उनके पार्थिव शरीर को घर नहीं लाया गया. उन्हें सीधे शिवाजी पार्क शवदाह गृह ले जाया गया.
देखें तस्वीरें: प्राण की अंतिम यात्रा में उमड़ी मायानगरी
प्राण पर एक नजर...
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता प्राण कृष्ण सिंकद ने 1940 से 1990 के दशकों के बीच 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और पॉजिटिव व निगेटिव दोनों तरह के किरदारों के साथ न्याय किया. उन्हें ‘खानदान’, ‘मधुमति’, ‘मिलन’, ‘औरत’, ‘बड़ी बहन’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’, ‘हाफ टिकट’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘डॉन’, ‘ज़ंजीर’ और ‘अमर, अकबर, एंथनी’ में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है.
देखें तस्वीरें:...और सब को छोड़कर चले गए बॉलीवुड के ‘प्राण’
प्राण को इसी साल अप्रैल में हिन्दी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था. वे पिछले एक महीने से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे.
देखें तस्वीरें: अभिनेता 'प्राण' के बेमिसाल डायलॉग