पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) टीएन शेषन का 86 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया. शेषन ने चेन्नई में अंतिम सांस ली. वे भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे. वे 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर, 1996 तक इस पद पर रहे. उनके निधन की सूचना टि्वटर पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने साझा करते हुए लिखा कि वे अपने सभी उत्तराधिकारियों के लिए एक सच्चे किंवदंती और मार्गदर्शक थे.
राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
टीएन शेषन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों को याद किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में शेषन का कार्यकाल चुनाव सुधारों का एक महत्वपूर्ण चरण था.
Chief Minister @BSYBJP has condoled the death of former Chief Election Commissioner T.N. Seshan.
His contribution to election reforms are commendable'. Cm prayed
''May God rest his soul in peace and give the strength to bear this loss to his family and loved ones"
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) November 11, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, श्री टी एन शेषन एक उत्कृष्ट सिविल सेवक थे. उन्होंने अत्यंत परिश्रम और निष्ठा के साथ भारत की सेवा की. चुनावी सुधारों के प्रति उनके प्रयासों ने हमारे लोकतंत्र को मजबूत और अधिक सहभागी बनाया है. उनके निधन से पीड़ा हुई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
Shri TN Seshan was an outstanding civil servant. He served India with utmost diligence and integrity. His efforts towards electoral reforms have made our democracy stronger and more participative. Pained by his demise. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीएन शेषन को श्रद्धांजलि दी और एक ट्ववीट में लिखा, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री टी एन शेषन जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने भारत की चुनावी संस्था को सुधारने और मजबूत बनाने में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाई. राष्ट्र उन्हें हमेशा लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी के रूप में याद रखेगा. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
Saddened by the demise of former Chief Election Commissioner, Shri T N Seshan ji. He played a transformative role in reforming and strengthening India’s electoral institution. The nation will always remember him as a true torchbearer of democracy. My prayers are with his family.
— Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शेषन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शेषन ने देश की चुनाव प्रक्रिया को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनका योगदान अमूल्य है.
Saddened by the demise of former Chief Election Commissioner T. N. Seshan who played a pivotal role in reforming electoral processes in India.
His contribution in strengthening democracy in our country is invaluable. My heartfelt condolences to his bereaved family.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 11, 2019
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि चुनाव सुधारों में टीएन शेषन का योगदान सराहनीय है. उन्होंने कहा है कि ईश्वर गतात्मा को शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Chief Minister @BSYBJP has condoled the death of former Chief Election Commissioner T.N. Seshan.
His contribution to election reforms are commendable'. Cm prayed
''May God rest his soul in peace and give the strength to bear this loss to his family and loved ones"
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) November 11, 2019
गडकरी ने शेषन को बताया आदर्श
टीएन शेषन को याद करते हुए बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री टीएन शेषन के निधन से दुखी हूं. उन्हें चुनावी प्रक्रिया में लाए गए सुधारों और हमारी लोकतांत्रिक संरचना को मिली ताकत के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
Saddened by the demise of former Chief Election Commissioner of India, Sh. T.N.Seshan.
He will always be remembered for the reforms he brought in the electoral process and the strength he gave to our democratic structure.
My thoughts & prayers are with his family and followers.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 10, 2019
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, श्री टीएन शेषन के निधन से दुख पहुंचा. वे आदर्श व्यक्ति थे. चुनाव सुधारों के लिए उनका योगदान आने वाले वर्षों के लिए मार्गदर्शक साबित होगा. मेरी गहरी संवेदना. ओम शांति!
Saddened by the demise of Shri TN Seshan. He was a true legend.
His contribution towards election reforms will be the guiding light for years to come. My deepest condolences. Om Shanti!
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 10, 2019
राहुल गांधी ने बहादुर, ममता बनर्जी ने बताया निष्पक्ष चुनावों का प्रबल समर्थक
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर शेषन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग पर तंज भी किया है. उन्होंने शेषन को बहादुर, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निष्पक्ष चुनावों का प्रबल समर्थक बताया है. अपने संदेश में राहुल ने लिखा है कि एक समय था जब हमारे चुनाव आयुक्त निष्पक्ष, सम्मानित, बहादुर हुआ करते थे. टीएन शेषन उनमें से एक थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
Unlike today, there was a time when our Election Commissioners were impartial, respected, brave & feared. Shri #TNSeshan was one of them. My condolences to his family on his passing.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 11, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, टीएन शेषन के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. शेषन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के प्रबल समर्थक थे. लोकतंत्र में उनके महान योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है.
Saddened to know about the demise of T.N. Seshan, a stalwart for free and fair elections. His legendary contribution to democracy will be always remembered. My condolences to his family and many admirers
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 10, 2019
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, दुखद है कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का चेन्नई में निधन हो गया. वे विक्टोरिया कॉलेज पलक्कड़ में मेरे पिता के सहपाठी थे. वे एक साहसी व्यक्ति थे जिन्होंने चुनाव आयोग की स्वायत्तता और अधिकार को बनाए रखा. उनके पहले किसी सीईसी ने ऐसा नहीं किया.
Sad that former ChiefElectionCommissioner
TN Seshan has passed away in Chennai. He was my father’s classmate at VictoriaCollege Palakkad — a courageous &crusty boss who asserted the ElectionCommission’s autonomy& authority as no CEC before him had done. A pillar of our democracy pic.twitter.com/FfGBuJnWoU
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 10, 2019
केरल के पलक्कड़ में हुआ था जन्म
बता दें, टीएन शेषन का जन्म 15 दिसंबर 1932 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था. अपने कार्यकाल में उन्होंने भारतीय चुनाव प्रणाली में कई बदलाव किए थे. मतदाता पहचान पत्र की शुरुआत भी भारत में उन्होंने ही की थी. टीएन शेषन को 1996 में मैग्सेसे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. उनके बारे में प्रसिद्ध था, 'राजनेता सिर्फ दो लोगों से डरते हैं, एक भगवान और दूसरे शेषन.'