scorecardresearch
 

कर्नाटक: सफारी बस की खिड़की पर चढ़ गया तेंदुआ, देखें Thrill कर देने वाला वीडियो

बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जहां रविवार शाम एक तेंदुआ सफारी बस की खिड़की पर चढ़ गया. लोगों के लिए यह अनुभव रोमांचक के साथ-साथ डरावना भी रहा. एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटक स्तब्ध रह गए और शुरुआत में डर गए लेकिन जल्द ही वे इसका आनंद उठाने लगे.

Advertisement
X
बस की खिड़की पर चढ़ा तेंदुआ
बस की खिड़की पर चढ़ा तेंदुआ

कर्नाटक के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जहां रविवार शाम एक तेंदुआ सफारी बस की खिड़की पर चढ़ गया. तेंदुआ काफी देर तक खिड़की से अंदर झांकता रहा और चला गया. इस दौरान बस में बैठ लोग बुरी तरह से लोग घबरा गए. लोगों के लिए यह अनुभव रोमांचक के साथ-साथ डरावना भी रहा. सफारी के दौरान तेंदुए को इतनी नजदीक से देखना लोगों के लिए एक यादगार और थ्रिलिंग रहा.

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, एक सफारी के दौरान रविवार को यह घटना उस वक्त हुई जब बस वन्यजीवों को करीब से दिखाने के लिए गई थी. तभी अचानक एक तेंदुआ बस की खिड़की पर चढ़ गया. पर्यटकों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. 

सफारी बस की खिड़की पर चढ़ा तेंदुआ

एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटक स्तब्ध रह गए और शुरुआत में डर गए लेकिन जल्द ही वे इसका आनंद उठाने लगे. तेंदुए के अचानक आने से थोड़ी देर के लिए भय की स्थिति बन गई लेकिन पर्यटक जल्द ही संभल गए और इस दुर्लभ दृश्य का आनंद उठाने लगे. चूंकि सभी सफारी वाहनों में जालीदार खिड़कियां होती हैं तो वे (पर्यटक) सभी सुरक्षित थे, कोई अनहोनी नहीं हुई. 

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ सबसे पहले झाड़ियों के पीछे छुपा है. जैसे ही सफारी बस उसके करीब आती है वो मौका देखते ही झपट्टा मारकर बस की खिड़की पर चढ़ जाता है. इस घटना के दौरान बस में सवार कुछ पर्यटक अपनी सीटों पर ही डरकर सिमट गए और शोर मचाने लगे.

Advertisement

लोगों के लिए यह अनुभव यादगार और थ्रिलिंग रहा

कुछ लोगों ने इस घटना को अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने इसे डरावना और कोई चौंकाने वाला बता रहा है. जबकि कुछ ने तेंदुए की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement