दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को एक शख्स ने तमाचा जड़ दिया. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस बीच, कोर्ट ने आतंकी टुंडा को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
हिंदु सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने जड़ा तमाचा
हिंदु सेना संगठन के दो कार्यकर्ता पहले से ही कोर्ट परिसर में मौजूद थे. आज पेशी के लिए जैसे ही पुलिस टुंडा को लेकर कोर्ट पहुंची. विष्णु नाम का शख्स, '...आतंकी को फांसी दो' का नारा लगाने लगा और टुंडा के करीब पहुंच गया. यह होता देख पुलिस हरकत में आ गई और बीच-बचाव की कोशिश में जुट गई. इन सबके बीच हिंदु सेना संगठन के दूसरे कार्यकर्ता शिव कुमार राघव ने आतंकी टुंडा को तमाचा जड़ दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि लश्कर के आंतकी टुंडा को पिछले हफ्ते शुक्रवार को भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. आतंकी टुंडा अब तक कई बड़े खुलासे कर चुका है. कई खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में टुंडा ने माना था कि ना सिर्फ जमात उद दावा का चीफ हाफिज सईद भारत पर आतंकी हमले करा रहा है, बल्कि इस मिशन में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी हाथ है.