भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने सभी पॉलिसी रिकॉर्ड का डिजिटीकरण कार्य लगभग पूरा कर लिया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने 29 अप्रैल, 2011 को बीमा पॉलिसियों को इलेक्ट्रानिक रूप में जारी करने के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए थे जिसे 18 जुलाई, 2013 को संशोधित करके काफी व्यापक किया गया.
उन्होंने बताया कि ये दिशानिर्देश नई और पुरानी दोनों ही तरह की पॉलिसियों के डिजिटीकरण से संबंधित हैं. प्राधिकरण ने पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के लिए तमाम दिशा निर्देश जारी किए हैं.
IANS से इनपुट