scorecardresearch
 

जीवन बीमा निगम में पॉलिसी डिजिटीकरण कार्य पूरा

भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने सभी पॉलिसी रिकॉर्ड का डिजिटीकरण कार्य लगभग पूरा कर लिया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने 29 अप्रैल, 2011 को बीमा पॉलिसियों को इलेक्ट्रानिक रूप में जारी करने के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए थे जिसे 18 जुलाई, 2013 को संशोधित करके काफी व्यापक किया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने सभी पॉलिसी रिकॉर्ड का डिजिटीकरण कार्य लगभग पूरा कर लिया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने 29 अप्रैल, 2011 को बीमा पॉलिसियों को इलेक्ट्रानिक रूप में जारी करने के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए थे जिसे 18 जुलाई, 2013 को संशोधित करके काफी व्यापक किया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि ये दिशानिर्देश नई और पुरानी दोनों ही तरह की पॉलिसियों के डिजिटीकरण से संबंधित हैं. प्राधिकरण ने पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के लिए तमाम दिशा निर्देश जारी किए हैं.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement