प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल दिवस के दिन फिट इंडिया अभियान शुरू करने और देश के हर घर में फिटनेस को लेकर जागरुकता फैलाने के आह्वान के बीच सेना के बड़े अफसर नई दिल्ली में चार्ज लेने के लिए करीब 270 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करने जा रहे हैं.
भारतीय सेना के वरिष्ठतम जनरल में से एक लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर इस हफ्ते नई दिल्ली में एक प्रतिष्ठित पद पर चार्ज लेने के लिए जयपुर से साइकिल के जरिए आएंगे. हालांकि सेना के कमांडर के रूप में उनके पास हवाई सुविधा का इस्तेमाल करने का अधिकार था. साथ ही सरकारी तौर पर कार की सुविधा मिली हुई, लेकिन उन्होंने साइकिल के जरिए जयपुर से नई दिल्ली आने का फैसला लिया.
लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर शनिवार को साइकिल से 270 किलोमीटर का सफर तय करते हुए नई दिल्ली आएंगे और उसी दिन रात में सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड में चार्ज लेंगे. फिलहाल वह सेना के मिलिट्री ट्रेनिंग डायरेक्टरेट के प्रमुख के तौर पर पदस्थ हैं.
58 साल के लेफ्टिनेंट जनरल आलोक अपने साइकिल को लेकर अपनी पैशन के बारे कहते हैं कि अभ्यास के लिए साइकिल बेहद शानदार विकल्प है और वह इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल जब जयपुर से नई दिल्ली के लिए साइकिल से रवाना होंगे तो वह अकेले नहीं होंगे. उनका साथ उनके दोनों बेटे आईमान और अरमान देंगे जिनकी उम्र 20 के आसपास है. जयपुर से नई दिल्ली आने में करीब 14 घंटे लग सकते हैं और अपने सफर के दौरान रास्ते में सिर्फ टी-ब्रेक के लिए रुकेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल आलोक अपने साइकिल पैशन के लिए जाने जाते हैं और पिछले साल अंबाला में पोस्टिंग के दौरान रातभर में 300 किलोमीटर की यात्रा की थी.