तमिलनाडु के कई भागों में रात में हुई जबर्दस्त बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. मौसम विभाग ने रविवार सुबह साढे आठ बजे से लेकर अगले 24 घंटों में और बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी मानसून तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में सक्रिय है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटों में राज्य के तटीय क्षेत्रों में बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ेंगे. उन्होंने बताया कि शनिवार को समुद्र स्तर पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब तटीय आंध्र प्रदेश से तटीय तमिलनाडु के दक्षिणी प्रायद्वीप की ओर बढ़ रहा है.
तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों पर पश्चिमी दिशा से आने वाली तेज हवाओं की रफ्तार 45.55 किमी प्रति घंटा तक पहुंच रही है, इसीलिए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. चेन्नई में सुबह साढे आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 19.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है. उन्होंने बताया कि तटीय क्षेत्रों में बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा.