scorecardresearch
 

मौत की सजा से बेहतर है उम्रकैद: अश्विनी कुमार

दिल्ली गैंगरेप मामले में देश चाहे दोषियों के‍ लिए फांसी की मांग कर रहा हो, लेकिन कानून मंत्री इससे इत्तेफाक नहीं रखते. कानून मंत्री अश्विनी कुमार फांसी के खिलाफ हैं. उनका मानना है कि उम्रकैद की सजा फांसी से ज्यादा ठीक है.

Advertisement
X
अश्विनी कुमार
अश्विनी कुमार

दिल्ली गैंगरेप मामले में देश चाहे दोषियों के‍ लिए फांसी की मांग कर रहा हो, लेकिन कानून मंत्री इससे इत्तेफाक नहीं रखते. कानून मंत्री अश्विनी कुमार फांसी के खिलाफ हैं. उनका मानना है कि उम्रकैद की सजा फांसी से ज्यादा ठीक है.

Advertisement

कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा है कि जस्टिस वर्मा की रिपोर्ट इस महीने के अंत तक आ जाएगी उनकी क्या रिकमेन्डेशन हैं ये तो बाद मैंपता चलेगा, लेकिन मेरी व्यक्तिगत राय ये है की कानूनों की कमी नहीं है. ये इस पर निर्भर करता है की कानून लागू कितने प्रभावी तरीके से होता है.

उन्होंने कहा कि कई लोग डेथ पेनाल्टी पर बात कर रहे हैं, लेकिन मेरा ये मानना है की डेथ पेनाल्टी से ज्यादा उम्र कैद कारगर हो सकती है क्यूंकि मौत की सजा से आदमी एक दिन मैं ही मर जाता है लेकिन उम्र कैद मैं वो हर रोज मरता है.

Advertisement
Advertisement