राज्य में आए तूफान के चलते मरने वालों की संख्या 65 के पार पहुंची. राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. प्रभावित इलाकों का दौरा करने बिहार पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री. पढ़िए राज्य की बड़ी खबरें-
1. पटना: तूफान का कहर जारी, 65 की मौत
तीन दिन पहले आए तूफान के चलते तबाही अब तक जारी है. आंधी-तूफान के चलते अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया दौरा.
2. मधेपुरा: अब तक 7 लोगों की मौत
राज्य के मधेपुरा में तूफान के चलते अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. कई लोग बेघर हो गए हैं. सहरसा में आंधी के चलते गिरे पेड़.
3. दरभंगा: कुदरत का कहर जारी
दरभंगा में भी तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई जबकि कटिहार में पांच लोगों ने मारे जाने की सूचना है. कुतरत का कहर लगातार लोगों की जान ले रहा है. किसनगंज में भी मची तबाही.
4. बेगूसराय: भीड़ का तालिबानी इंसाफ!
बिहार के बेगूसराय में भीड़ ने फिर किया तालिबानी इंसाफ. भीड़ ने चोरी के आरोप में दो युवकों को बुरी तरह पीटा. एक दिन पहले ही भीड़ ने ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था.