बाजार नियामक सेबी द्वारा 14 बीमा कंपनियों पर यूलिप की बिक्री की पाबंदी लगाए जाने के मद्देनजर जीवन बीमा कंपनियां सोमवार को यहां बैठक करने जा रही हैं, जिसमें इस आदेश के खिलाफ भविष्य की रणनीति तय की जाएगी.
बीमा कंपनियां सोमवार को संभवत: जीवन बीमा परिषद से मुलाकात करेंगी, जिसमें कानूनी सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा.
जीवन बीमा परिषद के चेयरमैन एस बी माथुर ने कहा कि सोमवार की बैठक के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, उद्योग सूत्रों का कहना है कि सोमवार को संभवत: बैठक होगी, जिसमें भविष्य की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.