विवादों में घिरी बीसीसीआई ने आज चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरूनाथ मयप्पन को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी भूमिका पर लंबित जांच तक निलंबित कर दिया. जबकि CSK ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया है. अब वे क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
उन्हें सट्टेबाजी में कथित संलिप्तता के लिये गिरफ्तार किया गया था. बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन को मुंबई पुलिस ने सट्टेबाजी में कथित तौर पर शामिल होने के लिये शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई ने मुंबई पुलिस द्वारा गुरूनाथ मयप्पन को हिरासत में लिये जाने का संज्ञान लिया है, जो चेन्नई सुपरकिंग्स टीम प्रबंधन के सदस्य हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम के मान्यता प्राप्त अधिकारी के तौर पर मयप्पन प्रतिभागियों के लिये बने आईपीएल परिचालन नियम और बीसीसीआई भ्रष्टाचार रोधी संहिता के प्रावधानों के अधीन हैं.’ जगदाले ने कहा, ‘‘लंबित जांच तक और बाद में बीसीसीआई अनुशासनात्मक समिति या आईपीएल आचार संहिता समिति की किसी भी सुनवाई तक बीसीसीआई मयप्पन को क्रिकेट में और विशेषकर चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में किसी भी तरह की गतिविधि में भागीदारी से निलंबित करता है.’
इससे पहले आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में गुरुनाथ मयप्पन का नाम आने के बाद उनसे दूरी बनाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक इंडिया सीमेंट्स ने कहा था कि कि मयप्पन सीएसके फ्रेंचाइजी के मालिक, सीईओ या टीम प्रिंसिपल नहीं हैं. साथ ही कंपनी ने दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया. बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक हैं, जबकि मयप्पन उनका दामाद है.
35 साल के मयप्पन चेन्नई के रहने वाले हैं. श्रीनिवासन की बेटी रूपा से उन्होंने प्रेम विवाह किया था. श्रीनिवासन ने अंतरजातीय शादी का विरोध किया था. बताया जाता है कि मयप्पन को पढ़ाई के दौरान स्कूल से निकाल दिया गया था. मयप्पन को बेहद अंधविश्वासी माना जाता है. वे गोल्फ के शौकीन हैं. इसके अलावा गुरुनाथ मयप्पन 9 करोड़ के यॉट के मालिक हैं. वे रियल एस्टेट का भी काम करते हैं.
उधर, तीन दिनों बाद BCCI अध्यक्ष एन श्रीनिवासन शनिवार को चेन्नई से मुंबई होते हुए कोलकाता पहुंचे और साफ़ किया कि वो पद नहीं छोड़ने जा रहे. श्रीनिवासन ने कहा कि न तो उन्होंने और न ही उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने कुछ गलत किया है, ऐसे में पद छोड़ने का सवाल नहीं.
इस बीच, सट्टेबाज़ी के आरोप में गिरफ्तार श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन से शनिवार को भी पूछताछ जारी रही. पुलिस ने उसे 29 मई तक रिमांड पर लिया हुआ है. उससे विंदू दारा सिंह से संबंध, सटोरियों से रिश्तों और मैच फिक्सिंग में क्रिकेटरों के शामिल होने पर सवाल किए जा रहे हैं. हालांकि गुरुनाथ ने सिर्फ ये बताया है कि वो विंदू दारा सिंह को जानता था और उसी के जरिए सट्टे में पैसा लगाता था. मुंबई पुलिस का कहना है कि गुरुनाथ जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.
सट्टेबाजी के बड़े रैकेट के खुलासे के लिए मुंबई पुलिस अब गुरुनाथ के घर की तलाशी लेने की तैयारी में है. इसके लिए एक टीम चेन्नई भेजी गई है. पुलिस को उन चार फोन के बारे में पता चला है जिनके ज़रिए गुरु, विंदू से संपर्क करता था और मैचों पर सट्टे लगाता था. पुलिस, गुरुनाथ से अंपायर असद रऊफ के बारे में भी जानकारी हासिल करना चाहती है. वहीं, गुरुनाथ सारा ठीकरा, विंदू के सिर पर फोड़ रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि विंदू उससे संबंध का फायदा उठाकर टीम की अंदरूनी जानकारी हासिल करने में लगा रहता था.