scorecardresearch
 

टायलेट की सीट से भी गंदा होता है लिफ्ट का बटन

यह जानकर आप चौंक जायेंगे कि एक लिफ्ट का बटन टायलेट की सीट से भी ज्यादा गंदा और संक्रमित होता है.

Advertisement
X

यह जानकर आप चौंक जायेंगे कि एक लिफ्ट का बटन टायलेट की सीट से भी ज्यादा गंदा और संक्रमित होता है.

Advertisement

शोधकर्ताओं ने इस बात को साबित किया है कि सार्वजनिक तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली टायलेट की सीट से करीब चालीस गुना ज्यादा गंदा होता है लिफ्ट का बटन.

होटल, रेस्त्रां, बैंको, कार्यालयों और हवाई अड्डों पर मौजूद लिफ्ट के बटन की जब जांच की गयी तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी.

इसमें यह पाया गया कि बटन के प्रति वर्ग सेंटीमीटर के क्षेत्रफल पर 313 प्रकार के कीटाणु की उपस्थिति पायी गयी जबकि टायलेट की सतह पर समान क्षेत्रफल में केवल आठ यूनिट कीटाणु की मौजूदगी थी.

शोधकर्ताओं ने बताया कि लिफ्ट के बटन पर वैसे जीवाणु मौजूद थे जिनसे इकोलाई जैसी गंभीर बीमारी का संक्रमण होता है.

एक व्यस्त इमारत की लिफ्ट के बटन को दर्जनों लोग स्पर्श करते है और इस पर मौजूद कीटाणुओं के संपर्क में वे आसानी से आ जाते है.

Advertisement

एरिजोना विश्वविद्यालय के लिये शोध करने वाले डा . निकोलस मून के बयान के हवाले से डेली मेल लिखता है, ‘अगर लिफ्ट के बटन को नियमित अंतराल पर भी साफ किया जाये तो उसके उपर कीटाणुओं के होने की आशंका काफी अधिक होती है.’

हलांकि पहले के शोध में यह बात सामने आयी थी कि किसी भी कार्यालय का डेस्क एक टायलेट सीट की तुलना में 400 गुणा कीटाणुओं से अधिक संक्रमित होता है. जबकि कम्प्यूटर का की बोर्ड चार गुना अधिक कीटाणुओं से संक्रमित होता है.’

Advertisement
Advertisement