यह जानकर आप चौंक जायेंगे कि एक लिफ्ट का बटन टायलेट की सीट से भी ज्यादा गंदा और संक्रमित होता है.
शोधकर्ताओं ने इस बात को साबित किया है कि सार्वजनिक तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली टायलेट की सीट से करीब चालीस गुना ज्यादा गंदा होता है लिफ्ट का बटन.
होटल, रेस्त्रां, बैंको, कार्यालयों और हवाई अड्डों पर मौजूद लिफ्ट के बटन की जब जांच की गयी तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी.
इसमें यह पाया गया कि बटन के प्रति वर्ग सेंटीमीटर के क्षेत्रफल पर 313 प्रकार के कीटाणु की उपस्थिति पायी गयी जबकि टायलेट की सतह पर समान क्षेत्रफल में केवल आठ यूनिट कीटाणु की मौजूदगी थी.
शोधकर्ताओं ने बताया कि लिफ्ट के बटन पर वैसे जीवाणु मौजूद थे जिनसे इकोलाई जैसी गंभीर बीमारी का संक्रमण होता है.
एक व्यस्त इमारत की लिफ्ट के बटन को दर्जनों लोग स्पर्श करते है और इस पर मौजूद कीटाणुओं के संपर्क में वे आसानी से आ जाते है.
एरिजोना विश्वविद्यालय के लिये शोध करने वाले डा . निकोलस मून के बयान के हवाले से डेली मेल लिखता है, ‘अगर लिफ्ट के बटन को नियमित अंतराल पर भी साफ किया जाये तो उसके उपर कीटाणुओं के होने की आशंका काफी अधिक होती है.’
हलांकि पहले के शोध में यह बात सामने आयी थी कि किसी भी कार्यालय का डेस्क एक टायलेट सीट की तुलना में 400 गुणा कीटाणुओं से अधिक संक्रमित होता है. जबकि कम्प्यूटर का की बोर्ड चार गुना अधिक कीटाणुओं से संक्रमित होता है.’