मकर संक्रांति की आमद के साथ दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम करवट ले चुका है. मंगलवार को कोहरे के साथ 4 डिग्री का टॉर्चर था तो बुधवार सुबह बूंदाबांदी के साथ कंपकपी छुड़ा देने वाली ठंड है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज दिन भर बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग की मानें तो अभी सर्दी जाने वाली नहीं है. 16 जनवरी के बाद पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक ठंड का टॉर्चर होगा. इसलिए भारी बर्फबारी, घने कोहरे और बारिश के साथ मौसम की मार के लिए तैयार रहिए, क्योंकि पहाड़ी इलाकों में पश्चिम से चला ठंडी हवाओं का आसमानी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) डेरा डाल चुका है.
आम तौर पर मकर संक्रांति से ठंड कम होने लगती है, लेकिन इस बार ठीक उल्टा होने वाला है. बर्फबारी के साथ घने कोहरे और बारिश की इसकी चेतावनी मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दी है. इसकी तस्दीक बुधावर सुबह हुई बारिश से हो गई.
मौसम के रुख में बदलाव सबसे पहले पहाड़ी इलाकों में शुरू होगा. हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड और कश्मीर में भारी बर्फबारी का सिलसिला 13 जनवरी की रात से शुरू हो गया. कश्मीर से लेकर चंबा, कुल्लू मनाली, किन्नौर और लाहौल स्पीति में लोगों को खास तौर पर सावधान रहने की हिदायत दी है.
बर्फबारी से शुरू हुई मुसीबत मैदानी इलाकों तक पहुंचते-पहुंचते दोहरी हो जाएगी. घने कोहरे के साथ छिटपुट से लेकर भारी बारिश की संभावना साफ बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह राजस्थान के ऊपर बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जिसकी वजह से राजस्थान, हरियाणा पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बादल अपने रंग दिखा सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम 15 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा. तब तक ठंड की मार तो उतनी नहीं पड़ेगी, लेकिन 16 तारीख से जैसे ही बारिश का सिलसिला थमेगा, हिमालय की तरफ से आने वाली बर्फीली हवाओं का कहर टूटेगा. पूरे मैदानी इलाके में मौसम का पारा एक बार जमा देने की हद तक नीचे गिर जाएगा.