संसद में विपक्ष द्वारा जारी हंगामे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि अगर देश के सबसे बड़े पंचायत को चलने नहीं दिया जाएगा तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे.
मनीष तिवारी के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘यह बहुत ही मर्यादाहीन और विपक्ष को अपमानित करने का बयान है. हमारी मांग संयुक्त संसदीय जांच (जेपीसी) की है क्योंकि मुद्दा लोकतंत्र का है.
हमने तो जेपीसी कि मांग कांग्रेस की अध्यक्षता में की है. ऐसा लगता है उनके (कांग्रेस के) पास एक भी नेता ऐसा नहीं है जो भ्रष्ट ना हो.