scorecardresearch
 

गिर के जंगल में शेरनी ने दिया 3 बच्चों को जन्म

गिर जंगल के जाफराबाद तालुका में सोमवार को एक शेरनी ने तीन बच्चों को जन्म दिया. यह इलाका नागेश्वरी गांव के पास है.

Advertisement
X

गिर जंगल के जाफराबाद तालुका में सोमवार को एक शेरनी ने तीन बच्चों को जन्म दिया. यह इलाका नागेश्वरी गांव के पास है.

Advertisement

शेरों की घटती संख्या के कारण इन्हें भारतीय वन्य जीव अधिनियम की प्रथम अनुसूची में रखा गया है, जिसमें उन्हीं जानवरों को रखा जाता है, जो विलुप्तता के कगार पर हैं. गिर के जंगल का विस्तार तीन जिलों जूनागढ, भावनगर और अमरेली तक फैला हुआ और यह एशियाई शेरों का एकमात्र आवास माना जाता है.

इस साल शेरों की गिनती का जो अभियान चलाया गया था उसमें कुल 411 शेर अकेले गिर के जंगलों में पाये गये थे. इसमें 162 मादा, 97 नर थे. इनके अलावा एक वर्ष से कम उम्र के 77 शावक थे, जबकि 75 बच्चों की संख्या एक से तीन साल के बीच थी. इस महीने के शुरू में खंभा तालुका के पास एक शेरनी की कुंए में गिरने से मौत हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement