विपक्षी कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि मद्यनिषेध वाले राज्य गुजरात में शराब पानी से भी सस्ती हो गयी है क्योंकि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के अपने ‘सपने’ को साकार करने में व्यस्त हैं और आम लोगों की दुर्दशा की अनदेखी कर रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन मोढवाड़िया ने कहा, ‘राज्य के सूखा प्रभावित इलाकों में पानी आसानी से उपलब्ध नहीं है लेकिन शराब न केवल आसानी से उपलब्ध है बल्कि पानी से भी कम दर पर उपलब्ध है.’
उन्होंने कहा, ‘सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात एवं मध्य गुजरात के 160 गांवों के लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं. बहरहाल मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और प्रभावित लोगों को उबारने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.’
मोदी के विकास के दावों को नकारते हुए मोढवाड़िया ने कहा कि यह कुछ नहीं बल्कि लोगों एवं विधानसभा का ध्यान बंटाना है. उन्होंने कहा कि मोदी सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए आये 1500 करोड़ रुपये के केंद्रीय धन को दबाये बैठे हैं तथा ‘आत्म प्रचार’ के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं.
मोढवाड़िया ने कहा, ‘मैं राज्य सरकार से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह धन का इस्तेमाल केवल पेयजल एवं चारा समस्या के हल के लिए करे, न कि आत्म प्रचार के लिए.’
मोदी के खिलाफ हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार के विपरीत सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत मुहैया कराने में विफल रही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि गुजरात में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है तथा अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. मोढवाडिया ने पार्टी के प्रभावशाली विधायक विट्ठल राडाडिया के कांग्रेस में जाने को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इस प्रकार के ‘मामूली’ घटनाक्रमों से इस पुरानी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ता.