किसी से भी अगर पूछा जाए कि लंदन में शराब और चॉकलेट में से कौन सी चीज सस्ती है तो निश्चित तौर पर ज्यादातर लोगों का उत्तर होगा चॉकलेट. अगर आपका भी उत्तर यही है तो आपको दुबारा सोचने की जरूरत है क्योंकि लंदन में शराब चॉकलेट के आधे दाम पर उपलब्ध है.
एक नए अध्ययन में यह पाया गया है कि लंदन के सुपर बाजारों में जहां सेब के स्वाद वाली शराब 10 पेंस प्रति इकाई और लागर 26 पेंस प्रति डेढ़ पाव के हिसाब से बिक रही है वहीं एक औसत चॉकलेट की कीमत 60 पेंस के आसपास है.
सन की एक रिपोर्ट के अनुसार जिन लड़कों को शराब पीने की छूट मिल चुकी है वे युवाओं के मुकाबले कम मात्रा में ही शराब पीकर मजा ले रहे हैं. यहां पर एक आदमी के लिए निर्धारित प्रतिदिन की शराब की मात्रा अल्कोहल की तीन इकाई और औरतों के लिए दो इकाई है.
सीसीएचआईसी (कोर सिटीज हेल्थ इंप्रूवमेंट कलैबरेटिव रिसर्च) के शोधकर्ताओं ने लंदन के बाहर ब्रिटेन के आठ बड़े शहरों का दौरा कर शराब के दामों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सेब के स्वाद वाली शराब के तीन लीटर वाली बोतलें, जिनमें सात प्रतिशत तक अल्कोहल था, का दाम मात्र 2.25 पौंड था. वहीं बिना बा्रंड वाली 1.76 लीटर की लागर की बोतल का दाम मात्र 26 पेंस पाया गया.
सीसीएचआईसी की प्रवक्ता डेबो्र इवान्स ने इस बारे में कहा कि युवा लड़के और लड़कियां हफ्ते भर के निर्धारित अधिकतम अल्कोहल की मात्रा को एक छोटे कप कॉफी या सस्ते मैगजीन के दाम पर खरीद सकते हैं.