scorecardresearch
 

दिल्ली में हुए विस्फोटों का घटनाक्रम

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 घायल हो गए. राष्ट्रीय राजधानी में 1997 से दहला देने वाले विस्फोटों का घटनाक्रम जानें.

Advertisement
X
दिल्ली में हाई कोर्ट के बाहर ब्लास्ट
दिल्ली में हाई कोर्ट के बाहर ब्लास्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 घायल हो गए. राष्ट्रीय राजधानी में 1997 से दहला देने वाले विस्फोटों का घटनाक्रम इस प्रकार हैः
25 मई 2011: दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर पार्क की गई एक कार में एक कम शक्तिशाली विस्फोट, कोई हताहत नहीं.
19 सितंबर 2010: जामा मस्जिद के पास ब्‍लास्‍ट. इस विस्‍फोट में कोई जख्‍मी नहीं हुआ, सिर्फ एक कार को नुकसान पहुंचा.
27 सितंबर 2008: कुतुब मीनार के पास महरौली फूल बाजार में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत और 21 घायल.
13 सितंबर 2008: कनाट प्लेस, करोल बाग के गफ्फार मार्केट और ग्रेटर कैलाश-1 के एम ब्लॉक मार्केट में 45 मिनट के अंदर हुए पांच सिलसिलेवार विस्फोटों में कम से कम 25 लोगों की मौत और 100 से अधिक घायल.
14 अप्रैल 2006: पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास हुए दो विस्फोटों में कम से कम 14 लोग घायल.
29 अक्तूबर 2005: सरोजनी नगर और पहाड़ंगज तथा गोविन्दपुरी इलाके में एक बस में हुए विस्फोटों (कुल तीन विस्फोट) में 59 से अधिक लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल. हताहतों में कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल.
22 मई 2005: दिल्ली के दो सिनेमाघरों में हुए सिलसिलेवार विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत और 60 अन्य घायल.
13 दिसंबर 2001: संसद भवन पर हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग जख्‍मी हो गए. 
18 जून 2000: लाल किला के पास हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों में 8 साल की एक लड़की सहित दो लोगों की मौत और लगभग एक दर्जन लोग घायल.
27 फरवरी 2000: पहाड़गंज में ब्‍लास्‍ट से 8 लोग जख्‍मी हो गए.
6 जनवरी 2000: पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन में ब्‍लास्‍ट से कम-से-कम 20 लोगों की मौत.
3 जून 1999: चांदनी चौक इलाके में विस्‍फोट में कम से कम 27 लोग जख्‍मी हो गए.
26 जुलाई, 1998: कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) में खड़ी एक बस में शक्तिशाली विस्फोट, दो लोगों की मौत और तीन अन्य घायल.
30 दिसंबर 1997: पंजाबी बाग के पास एक बस में हुए विस्फोट में चार यात्रियों की मौत और लगभग 30 अन्य घायल.
30 नवंबर 1997: चांदन चौक इलाके में ब्‍लास्‍ट, 3 लोगों की मौत, 73 जख्‍मी.
26 अक्टूबर 1997: करोल बाग बाजार में दोहरा विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत और 34 अन्य घायल.
18 अक्टूबर 1997: रानी बाग बाजार में हुए दोहरे विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 23 अन्य घायल.
10 अक्टूबर 1997: शांतिवन, कौड़िया पुल और किंग्सवे कैम्प इलाके में हुए तीन विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत और 16 अन्य घायल.
01 अक्टूबर 1997: सदर बाजार इलाके में हुए दो विस्फोटों में 30 लोग घायल.
09 जनवरी 1997: आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने हुए विस्फोट में 50 लोग घायल.

Advertisement
Advertisement