आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद अब विपक्ष के अन्य नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के मामले फिर से सुर्खियों में हैं. कांग्रेस के अलावा विपक्ष के एक दर्जन नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों की सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स की जांच चल रही है. हालांकि विपक्षी नेता अपने खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताते हुए कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से ग्रसित बताते हैं.
मुलायम-अखिलेश
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी सीबीआई जांच का सामना कर चुके हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके खिलाफ सीबीआई जांच हो चुकी है. हालांकि इस मामले में याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी सीबीआई पर केंद्र में रहने वाली सरकारों के इशारे पर जांच में लीपापोती का आरोप लगाते रहे हैं.
इस महीने चतुर्वेदी ने सुप्रीम कोर्ट में एक नया आवेदन दायर कर कोर्ट से अनुरोध किया कि सीबीआई को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के इस मामले में मुलायम सिंह यादव और उनके दो बेटों अखिलेश यादव और प्रतीक के खिलाफ की गई जांच की प्रगति रिपोर्ट शीर्ष अदालत या मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने का निर्देश दिया जाए.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस आपराधिक मामले को रफा-दफा करने की व्यापक साजिश 2009 से 2013 के दौरान हुई. इसके पीछे बड़ी साजिश है. चतुर्वेदी के लगातार मामला उठाए जाने से बताया जा रहा है कि मुलायम और उनके बेटों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला अभी जिंदा रहने वाला है.
इसके अलावा यूपी में सपा सरकार में हुए खनन घोटाले में भी सीबीआई जांच की तलवार भी अखिलेश पर लटक रही है. इसमें आईएएस चंद्रकला और पिछले जुलाई में बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के आवास पर छापेमारी हो चुकी है.बसपा सुप्रीमो मायावती
आय से अधिक संपत्ति के मामले में बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ सीबीआई शिकंजा कस चुकी है. हालांकि वह गिरफ्तारी से बची हुईं हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सात चीनी मिलों की बिक्री के मामले में हुए 1179 करोड़ रुपये के घोटाले में भी हाल में सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है. स्मारक घोटाले में उनके खिलाफ मामला चल रहा है.
तेजस्वी यादव
मनमोहन सरकार में लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) में हुए घोटाले के मामले में पत्नी राबड़ी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती के खिलाफ जांच चल रही है. सीबीआई और ईडी दोनों जांच एजेंसियां इस मामले में लालू परिवार से कई दफा पूछताछ कर चुकी हैं. लालू यादव पहले से ही चारा घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं.
फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर राज्य क्रिकेट संघ में 113 करोड़ के घोटाले के मामले में बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ कर चुका है. यह धनराशि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से 2002-2011 के बीच जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) को राज्य में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए दी गई थी. मगर यह धनराशि घोटाले की भेंट चढ़ गईं.
राज ठाकरे
प्रवर्तन निदेशालय (ED), IL&FS कर्ज संकट से जुड़े कोहिनूर बिल्डिंग मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे पर भी शिकंजा कस चुकी है. ईडी ने नोटिस देकर आज 22 अगस्त को राज ठाकरे को पूछताछ के लिए बुलाया है. प्रवर्तन निदेशालय IL&FS मनी लॉड्रिंग मामले की जांच कर रही है, जिसमें कोहिनूर बिल्डिंग प्रोजेक्ट का मामला सामने आया है. सूत्रों का दावा है कि जांच के दौरान राज ठाकरे का नाम सामने आया है. वित्तीय जांच एजेंसी ने इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बयान रिकॉर्ड किए हैं. इसके अलावा चिटफंड घोटाले के मामले में सीबीआई तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है.