फोर्ब्स और संडे टाइम्स जैसी पत्रिकाएं भले ही धनी व्यक्तियों की सूची में उद्योगपतियों को ऊपर नीचे रखती हों, इस्पात सम्राट लक्ष्मी निवास मित्तल के लिए इस तरह की सूचियां कोई मायने नहीं रखतीं.
विश्व की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन एवं सीईओ मित्तल ने बताया, ‘मेरे लिए यह कोई खबर नहीं है जिस पर मैं ध्यान दूं. ये सभी मूल्यांकन हैं. यह अच्छी बात है कि लोग मुझे एक सकारात्मक नजरिए से देखते हैं, लेकिन ये चीजें मेरी जिंदगी में सचमुच मायने नहीं रखतीं.’
मित्तल ने कहा कि इससे अधिक वह चाहेंगे कि उनकी कंपनी विकास के कार्यक्रमों और शेयरधारकों के लिए मूल्यवर्धन को लेकर खबर में रहे. पेप्सिको की प्रमुख इंद्रा नूयी ने भी हाल ही में कहा था कि विश्व के धनी एवं प्रभावशाली लोगों की सूची उनके लिए बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती.