सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में चला सर्च ऑपरेशन तीन दिन बाद रविवार यानी 10 सितंबर को खत्म हो गया. इस दौरान डेरे में अवैध गर्भपात क्लिनिक होने का भी पता चला है. तलाशी अभियान के दौरान खुलासा हुआ है कि अस्पताल के नाम पर गुरमीत मानव अंगों का काला कारोबार भी चलाता था. इतना ही नहीं डेरे के अंदर ही स्किन ट्रांसप्लांट यूनिट भी मिली, जहां गैर कानूनी तरीके से स्किन ट्रांसप्लांट किया जाता था.
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के गेट नंबर-7 से टीम ने तलाशी अभियान की शुरूआत की थी. सबसे पहले टीम बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम में दाखिल हुई. वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज किए और दो रूम सील कर दिए गए.
डेरे से मिले ये सामान
- सर्च टीम को 1200 नए नोट, 7000 पुराने नोट मिले, जिनकी कुल कीमत चंद हजार से ज्यादा नहीं होगी.
- प्लास्टिक की करेंसी, जिसका इस्तेमाल डेरे के अंदर होने वाली सामानों की खरीद-फरोख्त में होता था.
- टेलीविजन प्रसारण में इस्तेमाल वाला ओवी बैन मिला.
- बिना नंबर वाली काले रंग की लेक्सस लग्जरी कार मिली.
- कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क मिले, जिनसे कुछ सुराग मिल सकते हैं.
- भारी मात्रा में बिना लेवल वाली दवाइयां भी मिली. हो सकता है इनका इस्तेमाल समर्थकों को झांसा देने में होता हो.
- डेरे से 2 नाबालिग समेत 5 लोग मिले.
- डेरा के अंदर बने प्रिंटिंग प्रेस, गेस्ट हाउस, एमसीजी मार्ट की छानबीन से भी सर्च टीम को कई सबूत मिले.
- सैकड़ों जोड़े जूते, डिजाइनर कपड़े और टोपियां मिलीं.
- ऊपरी गुफा से AK 47 के मैगजीन का कवर भी बरामद हुआ.
- डेरे में अबॉर्शन क्लीनिक का पता चला है जो गैरकानूनी है.
गुफा में मिलीं दो सुरंगे
बलात्कारी बाबा राम रहीम की गुफा के अंदर दो सुरंग भी थीं. इसमें से एक सुरंग सीधे साध्वियों के कमरे में खुलती थी. तलाशी अभियान के दूसरे दिन गुफा में अचानक एक दरवाजा खुला और सामने एक सुरंग नजर आया. इस सुरंग की शुरुआत बाबा के कमरे से होती थी और साध्वियों का कमरा उस गुफा के आखिरी छोर पर था. आरोप है कि बलात्कारी बाबा गुफाओं के द्वार से साध्वियों के कमरों में जाकर अश्लील लीलाएं रचता था. जबकि दूसरी सुरंग 5 किलो मीटर तक जाती थी.
दरअसल ऑपरेशन की शुरुआत होते ही पुलिस को डेरे से बड़ी मात्रा में करेंसी, लैपटॉप, हार्ड डिस्क और दूसरे चीजें हाथ लगी थीं. इसके साथ ही डेरे से काफी मात्रा में दवाइयां भी मिली, जिन पर किसी तरह का कोई लेबल नहीं लगा था. डेरे से पुरानी और नई करेंसी भी मिली. टीम ने आश्रम से एक ओवी वैन भी बरामद की है.
सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफीसर्च ऑपरेशन के लिए हाईकोर्ट की मंजूरी मिल जाने के बाद मौके पर 5000 जवानों की तैनाती की गई. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई. सर्च ऑपरेशन के मद्देनजर सिरसा में पुलिस, पैरा मिलट्री फोर्स की 25 कंपनियां तैनात की गई थीं. इसके अलावा आर्मी की 2 कंपनियां भी मौजूद रहीं. बम निरोधक दस्ते के 12 जवानों के अलावा 1000 जवान तैनात किए गए.