क्या आसाराम के आश्रम में यौन शोषण की साजिश रची गई थी? क्या नाबालिग लड़की को साजिश के तहत आसाराम तक पहुंचाया गया? कौन-कौन था आसाराम के अश्लील रैकेट का हिस्सा ? ये वो चंद सवाल हैं, जिसके इर्द गिर्द घूम रही है जोधपुर पुलिस की पूरी तफ्तीश. सलाखों में बंद आसाराम के अश्लील गिरोह की परतें जैसे जैसे खुल रही हैं वो आरोपों के दलदल में और धंसते नजर आ रहे हैं.
पुलिस की अबतक की तफ्तीश में इतना तो साफ हो चुका है कि आसाराम की नजर उस लड़की पर पहले से थी. पुलिस का आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग तैयार की. इस प्लानिंग में छिंदवाड़ा गुरुकुल की वॉर्डन शिल्पी, गुरुकुल के निदेशक शरतचंद और आसाराम के निजी सेवादार शिवा ने मुख्य भूमिका निभाई. पुलिस की मानें तो शिल्पी आसाराम के पास लड़कियां भेजा करती थी. फिलहाल पुलिस को उसकी तलाश है.
इसी पर आज तक के कार्यक्रम 'हल्ला बोल' में आज का मुद्दा है- आसाराम का अश्लील रैकेट. नीचे दिए कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय देकर आप भी इस बहस में शामिल हो सकते हैं. सबसे बढ़िया कॉमेंट्स आज शाम 6:00 बजे आज तक पर दिखाए जाएंगे.