गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खासमखास रहे डी जी वंजारा ने अब उन्हीं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वंजारा ने पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के लिए जेल से जो 10 पन्नों की चिट्ठी लिखी, उसमें कहा कि मोदी उनके लिए भगवान थे, लेकिन मोदी ने उन्हें जेल में छोड़ दिया. इस हमले के बावजूद मोदी अब तक खामोश हैं. वैसे मोदी किसी भी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन जब से वंजारा की यह चिट्ठी सामने आई है तब से वे चुप्पी साधे हुए हैं.
इसी मुद्दे पर आज तक के कार्यक्रम 'हल्ला बोल' में आज का सवाल है- वंजारा के भगवान खामोश क्यों हैं? नीचे दिए कॉमेंट्स बॉक्स में अपनी राय देकर आप भी इस बहस में शामिल हो सकते हैं. सबसे बढ़िया कॉमेंट्स आज शाम 6:00 बजे आज तक पर दिखाए जाएंगे.