scorecardresearch
 

UN महासभा में बोले मोदी- आतंक का रास्ता छोड़े PAK, बातचीत के लिए हम तैयार

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे का राग अलापने के लिए पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आतंकवाद के साये के बिना’ गंभीर द्विपक्षीय वार्ता की पेशकश की और पड़ोसी देश से इसके लिए उपयुक्त माहौल तैयार करने को कहा.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे का राग अलापने के लिए पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आतंकवाद के साये के बिना’ गंभीर द्विपक्षीय वार्ता की पेशकश की और पड़ोसी देश से इसके लिए उपयुक्त माहौल तैयार करने को कहा.

Advertisement

मोदी ने कहा, ‘इस मंच पर मुद्दे उठाना हल निकालने का कोई तरीका नहीं है.’ शरीफ ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर में जनमत संग्रह करवाने की पैरवी की थी. प्रधानमंत्री ने 193 सदस्यीय संरा महासभा में अपने पहले संबोधन में शरीफ का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया, लेकिन यह जरूर कहा कि पाकिस्तान को मित्रता और सहयोग को प्रोत्साहन देने के मकसद से द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक उपयुक्त माहौल तैयार करने की अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना चाहिए. शरीफ ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर हमला बोला था.

मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि उनकी सरकार ने पाकिस्तान सहित अपने पड़ोसियों के साथ मित्रता और सहयोग को बढ़ाने को उच्च प्राथमिकता दी है. हिंदी में दिए गए अपने भाषण में मोदी ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण माहौल में आतंकवाद के साये के बिना गंभीर द्विपक्षीय वार्ता में संलग्न होने के लिए तैयार हूं ताकि हमारी मित्रता और सहयोग को प्रोत्साहन मिल सके.’

Advertisement

PHOTO: मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें...

उन्होंने कहा, ‘यद्यपि पाकिस्तान को भी एक उचित माहौल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना चाहिए.’ मोदी के 35 मिनट के संबोधन में कई विषय शामिल थे जैसे आतंकवाद, पश्चिम एशिया में आतंकवाद के नए रूप में उभरना, संयुक्त राष्ट्र परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र में सुधार और अधिक समावेशी वैश्विक विकास शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ने भारत के आसपड़ोस की बात करते हुए कहा कि भारत अपने विकास के लिए एक शांतिपूर्ण और स्थिर माहौल की अभिलाषा रखता है. उन्होंने कहा, ‘एक देश का भाग्य उसके पड़ोस से जुड़ा होता है. इसी के चलते मेरी सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ मित्रता और सहयोग बढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है.’ उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि संयुक्त राष्ट्र में मुद्दे उठाने की बजाय, ‘आज हमें जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के बारे में सोचना चाहिए था. भारत में हमने एक व्यापक बाढ़ राहत अभियान का आयोजन किया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी सहायता की पेशकश की.’

उन्होंने कहा, ‘भारत विकासशील विश्व का हिस्सा है, लेकिन हम अपने मामूली संसाधनों को भी उन देशों के साथ साझा करने को तैयार हैं जिन्हें इस सहायता की उतनी ही जरूरत है जितनी कि हमें है.’

Advertisement

मोदी ने वर्तमान समय के बारे में कहा, ‘यह तनाव और उथल पुथल का दौर है जैसा कि हाल के इतिहास में पहले कभी भी नहीं देखा गया. यद्यपि कोई बड़ा युद्ध नहीं हो रहा है, लेकिन वास्तविक शांति का अभाव है और भविष्य के प्रति अनिश्चितता बनी हुई है.’ उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में आतंकवाद और गड़बड़ी बढ़ रही है.

मोदी बोले, ‘हमारे अपने क्षेत्र को आतंकवाद की अस्थिरता के खतरे का सामना करना पड़ रहा है.’ मोदी ने महासभा में कहा कि आतंकवाद ‘नया स्वरूप और नया नाम’ ग्रहण कर रहा है और कोई भी देश, चाहे बड़ा हो या छोटा उसके खतरे से मुक्त नहीं है. उन्होंने सवाल किया, ‘क्या हम इन ताकतों से मुकाबले के लिए वास्तव में ठोस अंतरराष्ट्रीय प्रयास कर रहे हैं, या हम अभी भी अपनी राजनीति, अपने मतभेदों या दो देशों के बीच भेदभावों, अच्छे और बुरे आतंकवादियों के बीच अंतर में फंसे हुए हैं?’

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि आज भी ‘देश अपने क्षेत्र में आतंकवाद के पनाहगाहों की इजाजत देते हैं या आतंकवाद को अपनी नीति के औजार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.’ उन्होंने इराक और सीरिया में जारी संघर्ष की ओर इशारा किया जहां अमेरिका नीत गठबंधन इस्लामी स्टेट (आईएस) आतंकवादियों पर हमले कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत पश्चिम एशिया में आतंकवाद के विस्तार से मुकाबले के लिए किए जाने वाले प्रयासों का स्वागत करता है, जिससे कि पास और दूर के देश प्रभावित हो रहे हैं. मोदी ने स्पष्ट रूप से जोर देते हुए कहा, ‘इस प्रयास में क्षेत्र के सभी देशों का सहयोग शामिल होना चाहिए. उन्होंने आतंकवाद और अतिवाद से मुकाबले के लिए ठोस अंतरराष्ट्रीय प्रयास पर जोर देते हुए संयुक्त राष्ट्र का आह्वान किया कि वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि करे.'

उन्होंने सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र के सुधार की जरूरत पर बल दिया जिसकी सदस्यता का भारत इच्छुक है. मोदी ने कहा कि इस विश्व मंच को और अधिक लोकतांत्रिक और सहभागी होना चाहिए. मोदी ने कहा, ‘20वीं सदी की अनिवार्यता को प्रतिबिंबित करने वाली संस्थाएं 21वीं सदी में प्रभावी नहीं होंगी. वे निष्फल होने के खतरे का सामना करेंगी और हम अशांति जारी रहने के खतरे का सामना करेंगे और कोई भी उसका समाधान करने में सक्षम नहीं होगा.’

अपने भाषण से पहले मोदी ने यूएन चीफ बान की मून से मुलाकात की थी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का मुद्दा उठाया था.

Advertisement
Advertisement