scorecardresearch
 

अन्ना के अनशन पर किसने क्या कहा

अन्ना हजारे सशक्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर तीसरी बार अनशन पर बैठ गए हैं. अन्ना के अनशन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज, फिल्मी सितारे और जानी-मानी हस्तियां अपनी प्रतिक्रियाएं लगातार दे रहे हैं. देखिए कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है अन्ना के इस अनशन को...

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

अन्ना हजारे सशक्त लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर तीसरी बार अनशन पर बैठ गए हैं. अन्ना के अनशन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज, फिल्मी सितारे और जानी-मानी हस्तियां अपनी प्रतिक्रियाएं लगातार दे रहे हैं.
12.00 PM: सभी देशवासियों के लिए आज गर्व का दिन है. आज के दिन राष्ट्रगान ‘जन गण मन...’ के लिखे जाने का 100 साल पूरा हुआ हैः अक्षय कुमार
11.05 AM: सरकार का लोकपाल पर पूरा का पूरा बिल ही बेकारः शाहनवाज हुसैन
10.45 AM: यह बिल भ्रष्टाचार को कम नहीं करेगा बढ़ायेगा. देश की जनता को यह बताना जरूरी है कि यह बिल ठीक नहीं है इसमें सुधार जरूरी है. यह धारणा कि संसद जब चल रही है तो लोग सड़क पर क्यों उतर रहे हैं. यह सोच गलत है क्योंकि लोगों की सोच से ही संसद और देश का कानून बनना चाहिएः प्रशांत भूषण
10.30 AM: संघीय ढांचे पर हमला है लोकपाल बिल, राज्यों के अधिकार का हनन हैः लालू यादव
10.00 AM: यह ना तो मेरा बिल है ना ही तेरा बिल है, पूरे देश का बिल हैः हरीश रावत, संसदीय कार्य मंत्री
09.15 AM: शाहरुख ना तो अन्ना का सपोर्ट कर रहे हैं और ना ही विरोध.
08.55 AM: मैं शूटिंग में व्यस्त रहूंगी लेकिन मैं दिल से अन्ना के आंदोलन का समर्थन करती हूं: प्रियंका चोपड़ा
08.40 AM: मैं अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के कारण मुंबई में नहीं रहूंगा लेकिन मैं अन्ना के आंदोलन का समर्थन करता हूं: अभिषेक बच्चन
08.20 AM: अन्ना जो भी कह रहे हैं सौ फीसदी सच कह रहे हैं लेकिन अन्ना की जो मांग है उसका पूरा होना असंभव दिख रहा है: नसीरुद्दीन शाह
08.00 AM: अन्ना भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का दूसरा नाम बन चुके हैं. मैं जब उनके आंदोलन से जुडा तो मुझे महसूस हुआ कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ दूं: अनुपम खेर

Advertisement
Advertisement