कांग्रेस का गेम चेंजर बताए जा रहे फूड सिक्योरिटी बिल पर लोकसभा में मंगलवार को भी चर्चा नहीं हो सकी. कोलगेट और तेलंगाना मुद्दे को लेकर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई.
खाद्य सुरक्षा बिल चर्चा का लाइव अपडेट
# कोलगेट पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित.
# आडवाणी ने मुलायम सिंह यादव को चेताया कि वे फूड बिल को लेकर कांग्रेस के छलावे में ना आएं.
# दिल्ली में खाद्य सुरक्षा बिल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार.
# मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- कोल आबंटन मामले में फाइलें गुम हुईं तो FIR क्यों नहीं हुई? एक ड्राइविंग लाइसेंस गुम होने पर भी हम FIR कराते हैं तो यह तो बड़ा मामला था. नकवी ने आरोप लगाया कि फाइलों के गुम होने के पीछे सरकार खुद है.
# खाद्य सुरक्षा बिल पर मुलायम सिंह यादव ने सोनिया गांधी और सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की.
# तेलंगाना मुद्दे पर बयान चाहती हैं तेलगूदेशम पार्टी
# लेफ्ट पार्टियों की मांग, आर्थिक व्यवस्था पर हो चर्चा.
# बीजेपी चाहती है कि कोलगेट मुद्दे पर प्रधानमंत्री बयान दें.
# खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर गृहमंत्री सुशील शिंदे और प्रधानमंत्री की मुलाकात. लोकसभा के नेता सदन हैं शिंदे.
# गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा, बीजेपी जानबूझकर फूड बिल में अड़ंगा डाल रही है. बिल में संशोधन को लेकर संसद में चर्चा हो सकती है.
# कोलगेट मुद्दे पर पीएम के बयान पर अड़ी बीजेपी. कोयला मंत्री के बयान के लिए राजी नहीं है पार्टी.
# कांग्रेस सांसद अंबिका सोनी ने कहा, खाद्य सुरक्षा बिल जरूर सफल होगा. थोड़ा वक्त लग सकता है पर इस योजना से सभी को लाभ ही होगा.
# कोयला घोटाला पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
# लोकसभा में बीजेपी सांसदों की नारेबाजी. 'प्रधानमंत्री जवाब दो' का नारा. कोलगेट की फाइलें गुम होने पर मांग रहे हैं पीएम का जवाब.
# लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन की फाइलें गुम होने पर जवाब दें प्रधानमंत्री. 157 फाइलें गायब हुईं. इन फाइलों में कांग्रेसी नेताओं के नाम. कब और कैसे वापस आएंगी फाइलें.
# लोकसभा में कोयला घोटाला की गायब फाइलों को लेकर हंगामा.
# खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार पर साधा निशाना. मोदी ने कहा, देश की मौजूदा सरकार सिर्फ सत्ता में बने रहने के बारे में सोचती है. उसे राष्ट्रीय सुरक्षा और कमजोर होते रुपये की फिक्र नहीं है.
# लोकसभा में तेलंगाना के गठन को लेकर सीमांध्र के सांसदों का हंगामा. लोकसभी की कार्यवाही स्थगित. 11.30 मिनट तक स्थगित
# खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री की मुलाकात.
# मायावती ने कहा कि बीएसपी खाद्य सुरक्षा बिल के समर्थन में.