21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राजपथ में शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. इस रिहर्सल में करीब 35 हजार लोग जुटे.
सरकार ने योग दिवस की भव्य तैयारियां कर ली हैं. शुक्रवार को योग दिवस की तैयारियों के तहत राजपथ पर करीब 35 मिनट तक 15 आसनों की
प्रैक्टिस कराई गई. इंटरनेशनल योग दिवस पर 5 हजार बच्चे भी योग करेंगे.
37,500 लोग करेंगे योग!
21 जून को 1400 मीटर के राजपथ पर
सरकार का लक्ष्य 45 हजार लोगों के एक साथ योग कराने का था. हालांकि अभी इस लक्ष्य से कम 37,500 लोगों के योग करने की संभावना है. इससे पहले
विवेकानंद केंद्र में 29,973 लोगों ने एक साथ योग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
योग दिवस की तैयारियों के
मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने राजपथ तक जाने वाले तमाम रास्ते आम लोगों के लिए बंद कर दिए हैं. 21 जून तक
राजपथ से सटे रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.