scorecardresearch
 

‘हुदहुद’ के पल-पल का हाल, विशाखापट्टनम सर्वाधिक प्रभावित

चक्रवात हुदहुद ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. तूफान की वजह से आंध्र-ओडिशा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.  हालांकि हवा की रफ्तार अब कुछ धीमी हो गई है और विशाखापट्टनम में यह 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे से बह रही है. दूसरी ओर, भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क में रहने के लिए कहा है.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हाई अलर्ट
8
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हाई अलर्ट

चक्रवात हुदहुद ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. तूफान की वजह से आंध्र-ओडिशा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.  हालांकि हवा की रफ्तार अब कुछ धीमी हो गई है और विशाखापट्टनम में यह 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे से बह रही है. दूसरी ओर, भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क में रहने के लिए कहा है. जबकि गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने स्पष्ट कहा है कि ओडिशा के कई क्षेत्रों में सोमवार बाद बाढ़ आ सकती है.  इसके साथ ही यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ और प. बंगाल में भी इसका असर होने की आशंका है.

वीडियोः पूरी ताकत के साथ आया हुदहुद, पर इंतजामों से हुआ पस्त

Advertisement

हुदहुद' का पल पल का हाल:
6:50PM: ओडिशा में बहरामपुर, गंजाम, गोपालपुर समेत कई जगहों पर भारी बारिश. गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कहा सोमवार बाद आ सकती है बाढ़.

6:40 PM: तूफान हुदहुद की गति की गमी, अब 120-130 किमी प्रति घंटा है स्पीड.

06:12PM: विशाखापट्टनम में एक इमारत गिरने से 2 साल की बच्ची की मौत.

05:56PM: छत्तीसगढ़ में सुकमा कलेक्टर ने बनाया हुदहुद को लेकर नियंत्रण कक्ष. हेल्पलाइन नंबर जारी- 07864284012, 07864284204, 07864284278, 07864244630, 07864264611, 07864261622

05:45PM: हुदहुद को लेकर कैबिनेट सचिव के ऑफिस में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक. बैठक में एनडीआरएफ के डीजी, गृह सचिव, डिजास्टर मैनेजमेंट सचिव के आलावा कई अधिकारी मौजूद.

5:15PM: पश्चिम उत्तर दिशा की ओर बढ़ रही है हुदहुद की नमी. अगले 48 घंटों में उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका. मौसम विभाग ने 13 से 15 अक्टूबर तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी. पूर्वी हिमालय क्षेत्र में बारिश की संभावना.

Advertisement

4:55PM: आंध्र में चार जिलों विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम, विजयानगरम और पूर्वी गोदावरी के 320 गांव हुदहुद से प्रभावित.

4:52 PM: 223 रिलिफ कैम्प में 1.35 लाख लोग मौजूद.

4:51PM: अब तक 24 एनडीआरएफ टीम बचाव और राहत कार्य में जुटीं.

4:50 PM: 6 चॉपर, 56 बोट और 155 मेडिकल की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं.

4:00PM: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी से 'हुदहुद' को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से 2000 करोड़ के राहत पैकेज की मांग की है.

3:21 PM: PM मोदी ने आंध्र के CM से बात करके हालात का जायजा लिया.

3:00 PM: हुदहुद तूफान की वजह से 62 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा 51 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

2:47 PM: हुदहुद तूफान की वजह से भारत-वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को खेले जाने वाला तीसरे वनडे रद्द कर दिया गया है. विजाग में तीसरा वनडे मैच होना था.

1:34 PM: विशाखापट्टनम में 190 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है. तेज तूफाान की वजह से राहगीरों के उड़ने की खबर है. कैबिनेट सचिव अजित ने बताया कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ संपर्क में हैं.

1:16PM: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि हुदहुद के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही हम पूरी सावधानी भी बरत रहे हैं.

12:13 PM:
मौसम विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि हुदहुद तूफान 6 घंटे बाद कमजोर हो जाएगा. तूफान की वजह से ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में 13,14,15 अक्टूबर तक बारिश हो सकती है. तूफान का सबसे ज्यादा असर विशाखाापट्टनम में है.

11:25 AM: हुदहुद तूफान की वजह से विशाखापट्टनम में भूस्खलन शुरू, हवा की रफ्तार 180 KM प्रति घंटा.

Advertisement

11:14 AM: हुदहुद तूफान विशाखाापट्टनम के करीब पहुंच चुका है. आंध्र सरकार के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

10:54 AM: केंद्रीय गृहमंत्री ने ओडिशा और आंध्र CM से बात की है. सिंह ने केंद्र सरकार की तरफ से पूरी मदद देने की बात कही. लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है.

10:37 AM: एनडीआरएफ के डीआईजी आरके राना ने बताया कि 1 घंटे में हुदहुद विजाग को पार कर सकता है विजाग. मौके पर एनडीआरएफ की 42 टीमें तैनात की गई हैं. चक्रवात की स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

10:13 AM: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कटक: 06712510131M, पुरी: 06752226717, भुवनेश्वर: 0674-2532233, कंट्रोल रूम: 0674-2303110, 08455885999, विशाखापट्टनम: 0891-2842415, 08978080999

10:00 AM: हुदहुद विशाखापट्टनम से 45 किलोमीटर की दूरी पर है. NDRF की टीमें लोगों से सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं.

9:42AM: NDRF के अधिकारी के मुताबिक, दोपहर 1 बजे के बाद खतरनाक हवाएं चलेंगी. इलाके के मछुआरे अपनी नावों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
9:30AM: विजाग में 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. ज्यादातर पेड़ टूट गए हैं. हुदहुद विजाग से 55 किलोमीटर की दूरी पर है.

9:15AM: बंगाल की खाड़ी में हुदहुद से कोई खतरा नहीं है. कोस्ट गार्ड ने पुष्टि की है कि बंगाल की खाड़ी में हुदहुद तूफान से किसी तरह का कोई संकट नहीं है. चेन्नई से सांरग जहाज को राहत सामग्री लेकर रवाना कर दिया गया है.

8:42AM: विशाखापट्टनम से 70 किलोमीटर की दूरी पर है 'हुदहुद' तूफान. तूफान करीब 12 बजे पहुंचेगा विशाखापट्टनम के तटों पर.

8:00AM: विशाखापट्टनम के कई इलाकों में बिजली गुल चक्रवात हुदहुद 6-7 घंटे में विशाखापट्टनम पहुंच जाएगा.

06:50AM: विशाखापट्टनम से 100 किमी दूर पहुंचा हुदहुद.

05:52AM: विजाग में भारी बारिश शुरू, पेड़ गिरे, बिजली भी कटी.

05:35 AM: हुदहुद के कारण गोपालपुर में बिजली सप्लाई ठप. हुदहुद तूफान के कारण गोपालपुर में बिजली सप्लाई पर पड़ा असर, यहां पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गया है. लोग यहां छप्पर और कमजोर छतों से दूर ही रह रहे हैं और तूफान का सामना करने को तैयार हैं.


Advertisement
Advertisement