वीवीआईपी चॉपर डील की खरीद में हुई गड़बड़ियों को लेकर संसद और संसद के बाहर सियासी संग्राम जारी है. राज्यसभा में इस मामले को लेकर जबरदस्त हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही बाधित हुई तो इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने दिख रहे हैं.
दिग्विजय का मोदी सरकार पर आरोप
कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि यूपीए की सरकार ने अगस्टा वेस्टलैंड कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया था लेकिन मोदी सरकार ने बैन हटाकर नेवी के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा. इससे पहले, राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की लिखी चिट्ठी का हवाला देते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
पर्रिकर बोले- कांग्रेस ने बैन ही नहीं किया
इससे पहले, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस से ये सवाल किया कि वो बताए कि यूपीए सरकार ने अगस्टा वेस्टलैंड को कब ब्लैकलिस्ट किया थी. पर्रिकर ने कहा कि इस मामले में इटली की अदालत के फैसले की कॉपी ट्रांसलेट की जा रही है और उसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
We have a copy of the Italian Court order, its being translated into English: Manohar Parrikar #AugustaWestland pic.twitter.com/PbtG8XiTNy
— ANI (@ANI_news) April 27, 2016
सोनिया बोलीं- मैं डरने वाली नहीं
अगस्टा वेस्टलैंड डील में अपने ऊपर उठ रहे आरोपों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को जमकर पलटवार किया. बीजेपी पर पलटवार करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मैं आरोपों से डरी नहीं हूं. इस मामले में केवल झूठ बोला जा रहा है. उन्हें झूठ बोलने दीजिए. सोनिया गांधी ने कहा कि अगर उन्हें सच्चाई सामने लानी होती तो दो साल में जांच पूरी कर ली गई होती.
Sonia Gandhi: The allegation is completely baseless,false.You r in power for 2 yrs,finish enquiry, truth will be out pic.twitter.com/Dr0elFDC8k
— ANI (@ANI_news) April 27, 2016
Where is the proof? Its part of their strategy of character assassination: Sonia Gandhi #AugustaWestland pic.twitter.com/eQRVhA9uus
— ANI (@ANI_news) April 27, 2016
इसके बाद सरकार की ओर से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया. पर्रिकर ने कांग्रेस के इस आरोप को गलत बताया कि चॉपर डील से संदेह के घेरे में आई अगस्टा वेस्टलैंड कंपनी को यूपीए सरकार ने ब्लैकलिस्ट किया था और एनडीए की सरकार ने उसे ब्लैकलिस्ट कंपनी की सूची से हटा दिया.
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगस्टा वेस्टलैंड को यूपीए सरकार ने ब्लैकलिस्ट किया था, लेकिन फिर भी मोदी सरकार ने उसे मेक इन इंडिया मुहिम में हिस्सा लेने की अनुमति दी. उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत सरकार की इटली सरकार से कोई डील हुई है.
जेटली बोले-जांच जारी
कांग्रेस के आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इटली के प्रधानमंत्री से सरकार की कोई बात नहीं हुई. कांग्रेस की ओर से लगाया गया डील का आरोप बेबुनियाद है. वित्त मंत्री ने कहा, 'घोटाले की जांच चल रही है. दोनों पीएम के बीच कोई डील नहीं हुई.'
नरेश अग्रवाल ने सरकार पर साधा निशाना
सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि सरकार असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है. उन्होंने पनामा और विजय माल्या का भी मुद्दा भी उठाया.
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अगस्टा वेस्टलैंड का मामला उठाया और कहा कि इस केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम सामने आया है. इस पर कांग्रेस के सांसद शोर मचाने लगे और सदन में हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.