scorecardresearch
 

देश को 'सुरक्षा' का तोहफा देकर बोले PM मोदी, 'गरीबों को सहारा नहीं, शक्ति चाहिए'

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में संबोधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता पहुंचकर तीन अहम योजनाओं को लॉन्च किया. इन योजनाओं में 'प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना', 'प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना' और 'अटल पेंशन योजना' शामिल हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में संबोधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता पहुंचकर तीन अहम योजनाओं को लॉन्च किया. इन योजनाओं में 'प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना', 'प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना' और 'अटल पेंशन योजना' शामिल हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने योजनाएं लॉन्च करने के बाद कहा, 'ये योजनाएं देश की 115 जगह लॉन्च की गई हैं. एक समय था जब ये देश की आर्थिक गतिविधि कोलकाता की धरती पर तय होती थी. कोलकाता को मां सरस्वती और लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद प्राप्त है. बंगाल की धरती से परिवर्तन की शुरुआत हुई. लेकिन आज बंगाल के गांव में बैंक नहीं हैं.'

मोदी ने कहा, 'आज जनधन योजना आंदोलन बन चुकी है. बंगाल में उद्योग का बड़ा योगदान है. गरीबों तक पहुंचे बिना विकास अधूरा है. देश, सरकार और बैंक गरीबों के लिए है. गरीबों को सहारा नहीं शक्ति चाहिए. हमें खुद के नजरिए को बदलने की जरूरत है. हमारी सरकार गरीबों को शक्ति देने के लिए तैयार है.'

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा मुहैया कराया जाएगा. ये योजना 18 से 70 साल के लोगों के लिए होगी. सभी बैंक खाता धारकों के लिए ये बीमा योजना होगी. दुर्घटना में मौत या अपाहिज होने पर बीमा कवर मिलेगा.

Advertisement

अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल के लोगों के लिए पेंशन योजना है. इस योजना का लाभ भी सभी बैंक खाता धारकों को मिलेगा. इस योजना में 60 साल साल की उम्र में 1000 से 5000 रुपये की पेंशन मिलेगी. इस योजना में 42 से 210 रुपये का मासिक प्रीमियम मिलेगा.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. 18 से 50 साल के लोगों के लिए ये योजना है.

पीएम मोदी कोलकाता में अपने गुरु से मुलाकात करेंगे. मोदी के गुरु कोलकाता के बेलूर मठ में रहते हैं.

छत्तीसगढ़ में 2 योजनाओं का किया उद्घाटन
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नक्सलियों के गढ़ दंतेवाड़ा पहुंचे. प्रधानमंत्री ने इस दौरे के दौरान करीब 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी दो योजनाओं का उद्घाटन किया. ऐसी खबर है कि नक्सलियों ने करीब 300 लोगों को बंधक बना लिया. राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा ने आज तक से खास बातचीत में इस बात की पुष्टि की. बंधक बनाए गए लोगों में ज्यादार बीजेपी के कार्यकर्ता हैं जिनके रिहा होने की अभी तक कोई खबर नहीं है.

Advertisement
Advertisement