मौसम की मार झेल रहे किसानों का दर्द बांटने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में 15 किलोमीटर की 'पदयात्रा' की. इस दौरान उन्होंने पांच गांवों का दौरा किया.
किसान की पत्नी को दिया 2 लाख रुपये का चेक, बेटे को नौकरी का वादा
पिछले एक साल से सूखे की मार झेल रहे आदिलाबाद के किसानों से राहुल गांधी ने मुलाकात की . कोराटिकल गांव में खराब फसल की वजह से आत्महत्या करने वाले किसान राजेश्वर के परिजनों को राहुल गांधी ने 2 लाख रुपये का चेक दिया. साथ ही राजेश्वर के बेटे को जल्द नौकरी देने का वादा भी किया.
दिल्ली में मोदी, तेलंगाना में 'मिनी मोदी': राहुल गांधी
पदयात्रा के बाद राहुल गांधी ने किसानों के संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में मोदी हैं और हैदराबाद में मिनी मोदी है.' 'मौसम की मार झेल रहे किसानों के लिए ना तो मोदी ने कुछ कहा ना ही मिनी मोदी ने.'
किसानों को जब-जब जरूरत पड़ी, तब-तब कांग्रेस ने साथ दिया: राहुल
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को जब-जब जरूरत पड़ी, तब-तब कांग्रेस ने किसानों का साथ दिया.'
Cong govt waived farm loans of Rs 70,000 crores. We increased agriculture credit to farmers by 700%: Rahul Gandhi
— Office of RG (@OfficeOfRG) May 15, 2015
Our Govt brought in a new Land Acquisition Bill so that you&your families benefit from the increase in prices of land: Rahul Gandhi
— Office of RG (@OfficeOfRG) May 15, 2015
राहुल गांधी ने कहा, 'एनडीए सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है. जमीन का जो दाम बढ़ा है या आगे जो बढ़ेगा, उसका फायदा किसानों को होना चाहिए.'