scorecardresearch
 

AIADMK में कब्जे की जंग तेज, शशिकला गुट के 15 विधायक DMK के संपर्क में

तमिलनाडु में सत्ता के लिए एआईएडीएमके के अंदर घमासान जारी है. एआईएडीएमके महासचिव शशिकला ने गुरुवार शाम राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. हालांकि, दूसरी ओर पन्नीरसेल्वम भी अपने साथ विधायकों के होने का दावा कर रहे हैं.

Advertisement
X
शशिकला ने पेश किया दावा
शशिकला ने पेश किया दावा

Advertisement

तमिलनाडु में सत्ता के लिए एआईएडीएमके के अंदर घमासान जारी है. एआईएडीएमके महासचिव शशिकला ने गुरुवार शाम राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. हालांकि, दूसरी ओर पन्नीरसेल्वम भी अपने साथ विधायकों के होने का दावा कर रहे हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को शपथ लेने से रोकने की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है. इस बीच, शशिकला ने पार्टी के प्रेसिडियम चेयरमैन मधुसूदनन को पद से बर्खास्त करते हुए पार्टी से भी निकाल दिया है.

शशिकला गुट के 15 विधायक डीएमके के संपर्क में
इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पिछले 48 घंटे में शशिकला गुट के 15 विधायकों ने डीएमके संभावनाएं तलाशने के लिए संपर्क किया है. इन विधायकों का मानना है कि शशिकला और पन्नीरसेल्वम दोनों बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे इसलिए डीएमके के पास संभावनाएं तलाशी जाए. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि स्टालिन डीएमके की सरकार बनाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि इससे एआईएडीएमके में टूट के लिए डीएमके को जिम्मेदार समझा जाएगा. स्टालिन एआईएडीएमके के खुद से टूटन का इंतजार करेंगे.

Advertisement

क्या शशिकला गुट ने कांग्रेस से साधा निशाना?
बाकी दलों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कांग्रेस ने साफ किया है कि वह डीएमके के साथ है और शशिकला को समर्थन देने का कोई सवाल नहीं है. इससे ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या शशिकला गुट ने कांग्रेस ने समर्थन के लिए संपर्क साधा था. जबकि शशिकला गुट का दावा है कि 130 से अधिक विधायक उसके साथ है. इससे ये भी सवाल उठ रहा है कि क्या शशिकला गुट से AIADMK विधायक खिसककर पन्नीरसेल्वम की तरफ आ रहे हैं.

शशिकला गुट का दावा
तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा में AIADMK के पास कुल 135 विधायक हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं विधायक कार्यकारी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम खेमे का भी रुख कर रहे हैं. हालांकि गुरुवार को तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात के दौरान शशिकला ने 129 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

स्वामी ने किया शशिकला का समर्थन
इस बीच, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि राज्यपाल को शशिकला को बहुमत साबित करने का मौका मिलना चाहिए. स्वामी ने कहा कि शशिकला ने राज्यपाल को विधायकों की लिस्ट सौंप दी हैं. उनके पास बहुमत है. राज्यपाल को विधानसभा में उन्हें बहुमत साबित करने का मौका देना चाहिए.

Advertisement

पन्नीरसेल्वम का आरोप- विधायक बंदी बनाए गए
पन्नीरसेल्वम गुट ने इन दावों का खारिज करते हुए शशिकला को करीब 100 विधायकों के समर्थन की बात कही है. पन्नीरसेल्वम का भी दावा है कि अगर राज्यपाल उन्हें मौका देते हैं तो वह बहुमत साबित कर देंगे. हालांकि अभी उनके साथ केवल 5 विधायक हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी के विधायकों को ईस्ट कोस्ट रोड पर गोल्डन बे रिजॉर्ट में 'बंधक' बनाकर रखा गया है और वे भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

पनीरसेल्वम को समर्थन की पेशकश नहीं: DMK
इस बीच, डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी ने ओ पनीरसेल्वम को समर्थन की पेशकश की है. स्टालिन ने इस बात पर जोर दिया कि सही समय पर एक उचित निर्णय किया जाएगा. स्टालिन ने अपनी पार्टी की एक उप महासचिव सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन की ओर से व्यक्त किये गए इस विचार से पार्टी को अलग किया कि द्रमुक पनीरसेल्वम को बिना शर्त समर्थन की पेशकश करेगा.

स्टालिन ने कहा- डीएमके उनके विचार से सहमत नहीं है. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि केवल पार्टी अध्यक्ष एम करूणानिधि और महासचिव के अनबाझगन सही समय पर एक उचित निर्णय करेंगे. तमिलनाडु में वर्तमान स्थिति असाधारण है. स्टालिन ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में पार्टी लाइन का निर्णय मशविरे के बाद शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement