कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस को 24 में से 13 और बीजेपी को 6 सीटाें पर जीत मिली है. जबकि जेडीएस ने 4 सीटें जीती हैं.
कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के सभी 25 निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को रिकॉर्ड 99 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग अधिकारी ने बताया, 'मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ. मतदान की आठ घंटे चली यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. राज्यभर की 25 विधान परिषदों में कुल 107,123 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की दर 99 प्रतिशत रही.'
चुनाव में आठ महिलाओं सहित कुल 125 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, जबकि विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 20 सीटों और जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा.
75 सदस्यीय विधान परिषद में कांग्रेस की 28 सीटें हैं, जबकि बीजेपी की 30 और जेडीएस की 12 सीटे हैं. वहीं चार निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि एक सीट खाली है. सभी सीटों पर चुनाव 27 दिसंबर को हुए थे.